धनबाद: अर्थ आवर 2014 शनिवार को रात्रि 8:30 बजे से 9:30 बजे तक एक घंटे मनाया जायेगा. इसमें लोगों से अपने घरों में सभी प्रकार की लाइटें और इलेक्ट्रिकल उपकरणों को एक घंटे के लिए बंद रखने की अपील की गयी है.
सीबीएसइ बोर्ड ने इस बाबत स्कूलों को निर्देश जारी किया है. कहा है कि अर्थ आवर की सूचना सभी कर्मचारी, छात्र-छात्र एवं अभिभावकों से शेयर करें. साथ ही उन्हें इसका हिस्सा बनने को कहा जाये. बोर्ड के अनुसार एक ग्लोबल मूवमेंट है, जो अपनी धरती को बचाने के लिए जागरूक करता है. उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना नहीं है, बल्कि एक विश्वस्तरीय मूवमेंट चलाने को कहता है, ताकि लोग पर्यावरण संरक्षण में अहम भी भूमिका निभा सकते हैं.
सम्मानित होंगे तीन स्कूल : अर्थ आवर को लेकर अर्थ आवर स्कूल चैलेंज की शुरुआत की गयी है. इसमें वैसे स्कूलों को सम्मानित किया जायेगा, जो ऊर्जा बचाने की दिशा में विशेष कदम उठा रहे हैं. जो काफी कम ऊर्जा वाले विद्युत उपकरण का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे तीन स्कूलों की घोषणा अर्थ आवर 2015 के दरम्यान की जायेगी.