धनबाद से पूरे सावन माह के दौरान छह से आठ बसें रोज चलेंगी. अधिकांश बसें सरकारी बस स्टैंड बरटांड़ या स्टेशन रोड से खुलेंगी. अभी तक राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से एक भी बस यहां से चलाने की घोषणा नहीं हुई है. बस संचालक बालक शर्मा के अनुसार धनबाद से एसी, नन एसी दोनों तरह की बसें कल से सुलतानगंज के लिए चलेंगी. एसी बस का किराया प्रति यात्री चार सौ तथा नन एसी बस का किराया ढाई से तीन सौ रुपये रखा गया है. बताया कि चार एसी बसें उपलब्ध है. लेकिन यात्रियों की संख्या पर एसी बसों का संचालन होगा. यहां से सुलतानगंज के लिए मिश्रा, शिवगंगा, श्रीराम, जय मां गौरी, रंजीत ट्रेवल्स की बसें सुलतानगंज के लिए खुलेंगी. अधिकांश के खुलने का समय शाम पांच से सात बजे के बीच रखा गया है.
Advertisement
पहली सोमवारी के लिए आज कूच करेगा कांवरियों का जत्था
धनबाद: सावन की पहली सोमवारी को जल भरने के लिए कोयलांचल से कांवरियों का जत्था रविवार को यहां से बसों व रिजर्व गाड़ियों से सुलतानगंज के लिए कूच करेगा. सावन की शुरुआत संयोग से सोमवार को ही हो रही है. पहले दिन ही सोमवारी पड़ने से बड़ी संख्या में कांवरिया कल यहां से जल उठाने […]
धनबाद: सावन की पहली सोमवारी को जल भरने के लिए कोयलांचल से कांवरियों का जत्था रविवार को यहां से बसों व रिजर्व गाड़ियों से सुलतानगंज के लिए कूच करेगा. सावन की शुरुआत संयोग से सोमवार को ही हो रही है. पहले दिन ही सोमवारी पड़ने से बड़ी संख्या में कांवरिया कल यहां से जल उठाने जायेंगे. सुलतानगंज, भागलपुर के लिए धनबाद से सीधी ट्रेनें बंद होने के बाद इस बार पूरा बोझ बसों पर ही पड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए कई बस संचालकों ने धनबाद से सुलतानगंज के लिए अस्थायी परमिट भी ले लिया है.
ट्रेन से वाया किउल, जसीडीह जा सकते हैं सुलतानगंज
वनांचल, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस बंद होने के बाद इस बार सुलतानगंज जाने के लिए ट्रेन बदलनी होगी. धनबाद से कांवरिया मौर्य एक्सप्रेस से किउल स्टेशन तक जा सकते हैं. वहां से ट्रेन बदल कर सुलतानगंज जा सकते हैं. दूसरा विकल्प धनबाद से मौर्य या रांची-बैद्यनाथ इंटर सिटी से जसीडीह जा कर वहां से ट्रेन बदल कर भागलपुर, सुलतानगंज जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement