28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमुद्रीकरण से आतंकवाद की अर्थव्यवस्था टूटी

धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को वाणिज्य सेमिनार (संगोष्ठी) का आयोजन किया गया. इसमें 12वीं के लगभग 300 विद्यार्थियों ने विमुद्रीकरण (डेमोनेटाइजेशन) विषय पर सारगर्भित विचार रखे. सेमिनार का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा व समझ बढ़ाना, विषय विशेषज्ञों को सुनने का अवसर देना था. प्रथम स्थान प्राप्त वक्ता शुभम प्रताप ने कहा कि […]

धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को वाणिज्य सेमिनार (संगोष्ठी) का आयोजन किया गया. इसमें 12वीं के लगभग 300 विद्यार्थियों ने विमुद्रीकरण (डेमोनेटाइजेशन) विषय पर सारगर्भित विचार रखे. सेमिनार का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा व समझ बढ़ाना, विषय विशेषज्ञों को सुनने का अवसर देना था.
प्रथम स्थान प्राप्त वक्ता शुभम प्रताप ने कहा कि विमुद्रीकरण, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सही समय में सही कदम उठाया, जिससे लंबी अवधि में देश को भिन्न-भिन्न रूपों में लाभ मिलेगा. द्वितीय स्थान प्राप्त श्रुति तुलस्यान ने कहा कि विमुद्रीकरण हवाला लेनदेन, काला धन व आतंकवाद की अर्थव्यवस्था को तोड़ने में काफी हद तक कारगर साबित हुआ. कुछ लोग बेईमान नहीं होते तो आज इतने लोग परेशान नहीं होते. द्वितीय स्थान प्राप्त आर्या ने कहा कि लंबी अवधि में देश के जीडीपी में उत्थान होगा. सरकार को इससे अधिक रेवेन्यू भी मिलेगा, जिससे निकट भविष्य में ही इसका लाभ दिखेगा. तृतीय स्थान प्राप्त गौरव मोनी ने कहा कि विमुद्रीकरण भारत वर्ष को कमजोर करने वाली जितनी भी कड़ी थी उस पर कुठाराघात है. कुल मिला कर वक्ताओं ने विमुद्रीकरण का समर्थन किया. कहा कि इससे विदेशों में भारत की अच्छी छवि बनी है.

मंच संचालन श्रुति स्नेह और दिशा अग्रवाल ने किया. मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, सचिव विनोद कुमार तुलस्यान, सह सचिव दीपक कुमार रूईया, प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, उप प्राचार्या उमा मिश्रा व उप प्राचार्य मनोज कुमार, शिक्षक श्रीकांत अधिकारी, अरुण कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार गुप्ता, सुनीता कुमारी, दीपांकर खवास, उत्तम कुमार तिवारी, सूरज कुमार, संजीव कुमार पटनायक आदि मौजूद थे.

बैंक बने सबल
आरके गर्ग : विमुद्रीकरण से सरकार के रेवेन्यू में पिछले सत्र में जो टारगेट था, वह विभाग नेे कुछ ही महीनों में पार कर गया. वर्तमान में सरकार का लक्ष्य 60 प्रतिशत है, जो हमें हासिल करनी है.
ओपी चौधरी : विमुद्रीकरण जैसा सर्जिकल स्ट्राइक बैंकों को सबल बनाया, जिससे काफी लाभ भी मिला. काफी मात्रा में लोग धन राशि जमा किये, जिससे वित्तीय स्थिति में काफी सुधार संभव हुआ.
इन्हें सहभागिता पुरस्कार : अभिषेक कुमार, विक्रम प्रताप सिंह, अभयानंद पांडेय, प्रिंस सुल्तानिया, मुस्कान खेमका, निहारिका सिंह, अश्विनी कुमारी, मुस्कान परवीन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें