24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस व मैथ ओलिंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन, अचिंत्यनाथ को मिला सम्मान

धनबाद: साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस एवं मैथ ओलिंपियाड में पूरे झारखंड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले नौवीं कक्षा के छात्र अचिंत्यनाथ को शुक्रवार को डीएवी कोयलानगर में सम्मानित किया गया. स्कूल के दो दिवसीय दौरे पर आये सैनिक स्कूल, लखनऊ के प्राचार्य विंग कमांडर एचएन सिंह ने उसे पुरस्कृत किया. अचिंत्यनाथ […]

धनबाद: साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस एवं मैथ ओलिंपियाड में पूरे झारखंड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले नौवीं कक्षा के छात्र अचिंत्यनाथ को शुक्रवार को डीएवी कोयलानगर में सम्मानित किया गया. स्कूल के दो दिवसीय दौरे पर आये सैनिक स्कूल, लखनऊ के प्राचार्य विंग कमांडर एचएन सिंह ने उसे पुरस्कृत किया.
अचिंत्यनाथ को इंटरनेशनल साइंस ओलिंपियाड में राज्य में दूसरा स्थान मिला है. इसको लेकर अचिंत्यनाथ को 2500 रुपये का चेक प्रदान किया गया. वहीं इंटरनेशनल मैथ ओलिंपियाड में उसने पहला स्थान प्राप्त किया है, जिसको लेकर उसे पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. अचिंत्यनाथ ने सातवीं कक्षा में मैथ एवं साइंस ओलिंपियाड में प्रथम रहा था. मौके पर प्राचार्य सह निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव, आरके सिंह आदि मौजूद थे.
किताबी ज्ञान के साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे निकलें
विंग कमांडर श्री सिंह ने कहा आज आवश्यकता है छात्र किताबी ज्ञान के साथ-साथ कला, साहित्य, खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में भी आगे निकलें. आज के दौर की जरूरत तभी पूरी हो सकती है, जब लगन के साथ कार्य को किया जाये. स्कूल के अनुशासित विद्यार्थियों को देख कर कहा कि यहां के छात्र एनडीए में भी प्रवेश करें. कुछ ऐसे छात्र होंगे, जिन्होंने किताबी ज्ञान के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में सफलता हासिल की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें