नीरज सिंह हत्याकांड. पुलिस ने लिया था एक दिन के रिमांड पर
Advertisement
पूछताछ में मिले अहम सुराग सोनू वापस जेल भेजा गया
नीरज सिंह हत्याकांड. पुलिस ने लिया था एक दिन के रिमांड पर धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या को अंजाम देने में आरोपित यूपी के शूटर कुर्बान अली उर्फ सोनू से रिमांड पर पूछताछ में सरायढेला पुलिस को कई नयी जानकारी मिली है. कुर्बान अली उर्फ सोनू मुस्तफाबाद सरैया, […]
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या को अंजाम देने में आरोपित यूपी के शूटर कुर्बान अली उर्फ सोनू से रिमांड पर पूछताछ में सरायढेला पुलिस को कई नयी जानकारी मिली है. कुर्बान अली उर्फ सोनू मुस्तफाबाद सरैया, थाना-कादीपुर जिला सुल्तानपुर का रहने वाला है. उस पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा हुआ था. सोनू ने पूछताछ में हत्याकांड में शामिल अमन सिंह, विजय सिंह उर्फ सागर उर्फ शिबू के अलावा सतीश, पंकज सिंह व संतोष सिंह उर्फ नामवर के बारे में भी कई अहम जानकारी दी है.
पुलिस सोनू के बयान के सत्यापन के लिए फिर यूपी जायेगी. एक दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने सोनू को गुरुवार को वापस धनबाद मंडल कारा भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि सोनू से पूछताछ में अनुसंधान के साक्ष्य की पुष्टि हुई है. सरायढेला पुलिस अब तीसरे शूटर विजय सिंह उर्फ सागर सिंह उर्फ शिबू राज को धनबाद लायेगी. सागर अभी प्रतापगढ़ जेल में बंद है. शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट में प्रताप की पेशी है. इसके बाद सरायढेला पुलिस नीरज हत्याकांड में प्रोडक्शन वारंट के आलोक में उसे धनबाद लायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement