धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में थ्रू लेन से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. अगर किसी वाहन चालक ने शुल्क देने से इनकार किया, तो उसके साथ बदतमीजी और मारपीट तक की जाती है.
Advertisement
स्टेशन में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली
धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में थ्रू लेन से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. अगर किसी वाहन चालक ने शुल्क देने से इनकार किया, तो उसके साथ बदतमीजी और मारपीट तक की जाती है. धनबाद रेल मंडल के कॉमर्शियल विभाग ने धनबाद स्टेशन परिसर के […]
धनबाद रेल मंडल के कॉमर्शियल विभाग ने धनबाद स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में पांच में से तीन लेन का टेंडर किया है. यह टेंडर 24 दिसंबर 14 से 23 दिसंबर 2017 तक का है. इसमें ऑटो थ्रू लेन, ऑटो लेन व कार पार्किंग शामिल है. थ्रू लेन व वीआइपी लेन का टेंडर नहीं किया गया है. इसमें आने-जाने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क नहीं लेना है. इसके बाद भी थ्रू लेन से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है.
ऐसे होती है वसूली : थ्रू लेन के निकास द्वार के पहले ही वसूली करने वाले खड़े रहते हैं. चालक से 10 रुपये मांगे जाते हैं. यदि वाहन चालक इसे नि:शुल्क बताता है या रुपये देने से मना करता है तो उनके लोग तुरंत पहुंच जाते हैं और मारपीट,
गाली-गलौज तक करने लगते हैं. विवश होकर वाहन मालिक को रुपये देने पड़ते हैं. इसकी जानकारी आरपीएफ व जीआरपी दोनों को है, लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है. लोग बताते हैं कि रंगदारी वसूलने वाले लोग आरपीएफ व जीआरपी को प्रतिमाह मोटी रकम देते हैं.
थ्रू लेन में यात्री को उतार कर वाहन का बाहर निकल जाना है. वहां गाड़ी खड़ा नहीं कर सकते. यह लेन नि:शुल्क है. यदि इसके बाद भी कोई रुपये मांगता है तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
आशीष कुमार, सीनियर डीसीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement