बलियापुर : कुसमाटांड़ पंचायत के निपनिया गांव में शनिवार की देर रात दो घरों में चोरी की घटना घटी. चोर पहले राजकुमार महतो के घर छत के रास्ते से घुसे. यहां अलमारी तोड़कर सोना की चेन, कंगन, कान की बाली, अंगूठी, नगद 30 हजार रुपये शामिल हैं. उसके बाद चोर सतीश महतो के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. यहां नगद 25 हजार रुपये, सोना की चेन,
बरतन एवं आवश्यक कागजात चुरा ले गए. भुक्तभोगी राजकुमार महतो व सतीश महतो ने इसकी सूचना मुखिया मधुसूदन मोदक को दी. श्री मोदक ने इसकी सूचना बलियापुर थाना को दी. खबर पाकर बलियापुर पुलिस निपनिया गांव पहुंची और वस्तु स्थिति का जायजा लिया. तीन दिन पूर्व ही इलाके के छह घरों में चोरी की घटना घटी थी.