कतरास: भाजपा कतरास मंडल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कतरास थाना के समक्ष धरना दिया. आंदोलनकारी कतरास के सअनि निहाल रंजन सिंह पर र्दुव्यवहार का आरोप लगा रहे थे. बाद में डीएसपी संजीव कुमार व थानेदार मनोज गुप्ता ने कार्रवाई का आश्वासन देकर भाजपाइयों को शांत कराया.
इस बाबत भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार को किसी काम से वे थाना गये थे. उस वक्त थानेदार नहीं थे. पूछने पर वहां मौजूद सअनि ने गाली-गलौज की. विनय ने आरोप लगाया गया कि उनके साथ थाना गयी महिला नेत्री कमला कुमारी के साथ भी र्दुव्यवहार किया गया.
कहा कि एक हफ्ते के अंदर यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन होगा. श्री सिंह ने डीआइजी, एसपी से भी इसकी शिकायत की है. आंदोलन में पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल, गुरमित सिंह, प्रीतम शर्मा, संजय सिंह, राजेश सिंह, पंकज सिन्हा, सुदाम गिरी, विजय सिन्हा आदि थे.