सनद रहे कि बीसीसीएल के पदस्थ महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, सेवानिवृत्त महाप्रबंधक (कार्मिक) डीए यादव, एसइसीएल के डीपी आरएस झा, डॉ संजय कुमार सहित एक साथ कोल इंडिया में बहाल हुए थे.
Advertisement
एक्सपिरिएंस डिस्प्यूट में डीपी को चार्जशीट
धनबाद. कहते हैं न कि काजल की कोठरी से कोई बेदाग नहीं निकल सकता. कहीं न कहीं दाग लग ही जाता है. उक्त कहावत बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा पर चरितार्थ हुआ है. सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन डीपी श्री पंडा को विजिलेंस विभाग ने शुक्रवार को चार्जशीट सौंपा. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो […]
धनबाद. कहते हैं न कि काजल की कोठरी से कोई बेदाग नहीं निकल सकता. कहीं न कहीं दाग लग ही जाता है. उक्त कहावत बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा पर चरितार्थ हुआ है. सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन डीपी श्री पंडा को विजिलेंस विभाग ने शुक्रवार को चार्जशीट सौंपा. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो कोयला मंत्रालय की इस कार्रवाई के बाद डीपी श्री पंडा की ग्रेच्युटी पर रोक लगा दी गयी.
क्या है मामला
एक्सपिरिएंस डिस्प्यूट मामले में कोयला मंत्रालय द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. बताते हैं कि कोयला मंत्रालय के निर्देश के आलोक में कोल इंडिया विजिलेंस विभाग पिछले दिनों कोल इंडिया में बहाल हुए महाप्रबंधकों (कार्मिक) के एक्सपिरिएंस सहित कई मामलों की जांच चल रही थी, जिसमें पाया गया है कि बहाली में श्री पंडा ने अपने एक्सपिरिएंस से संबंधित गलत जानकारी कंपनी को दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement