23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब समाधान ने की कैब सर्विस की शुरुआत

धनबाद: शिक्षा दान की नयी पाठशाला ‘समाधान’ अब कैब सर्विस मुहैया करायेगी. हालांकि यह अन्य कैब से थोड़ा अलग होगी. दरअसल यहां आप कार खुद से चला कर सफर कर सकते हैं. इसके लिए वाहन लेते वक्त आपको वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपना एक आइकार्ड भी प्रस्तुत करना होगा. यही नहीं समाधान के कैब […]

धनबाद: शिक्षा दान की नयी पाठशाला ‘समाधान’ अब कैब सर्विस मुहैया करायेगी. हालांकि यह अन्य कैब से थोड़ा अलग होगी. दरअसल यहां आप कार खुद से चला कर सफर कर सकते हैं. इसके लिए वाहन लेते वक्त आपको वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपना एक आइकार्ड भी प्रस्तुत करना होगा. यही नहीं समाधान के कैब सर्विस में साइकिल से लेकर लग्जरी कार तक उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके लिए किराया प्रति घंटा या प्रति दिन के हिसाब से भुगतान करना होगा. समाधान के चंदन सिंह ने बताया कि चार बेरोजगारों को यह रोजगार देने की पहल है. नौ जुलाई को कैब सर्विस को आइआइटी आइएसएम, धनबाद में विधिवत रूप से लांच किया जायेगा.
स्टूडेंट्स के लिए यह कैब : समाधान के प्रमुख चंदन सिंह ने बताया कि आइआइटी आइएसएम, धनबाद, बीआइटी सिंदरी के स्टूडेंट्स एवं धनबाद के युवक-युवतियों के लिये यह कैब सर्विस शुरू की गयी है. किफायत दरों पर बुलेट, स्कूटी, स्टाइलिस्ट बाइक, लग्जरी कार, वैगनआर, स्विफ्ट, सूमो, एक्सयूवी, अल्टो आदि गाड़ियां उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें ड्राइवर साथ में नहीं होंगे, बल्कि किराये पर वाहन लेने वाले खुद वाहन चला सकेंगे.
सभी गाड़ियों में जीपीआरएस : सभी गाड़ियों में जीपीआरएस लगी होगी. इससे किराये पर लेने वाला व्यक्ति 60 से अधिक की स्पीड पर वाहन नहीं चला पायेगा. 60 से अधिक स्पीड पर जाने पर उसे तुरंत फोन किया जायेगा. धनबाद के कई समाजसेवियों ने अपनी कार इसके लिये दी है. इसके एवज में मुनाफे का आधा पैसा गाड़ी मालिक को दिया जायेगा़ आधी राशि समाधान के स्वयंसेवकों को जायेगी.
सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी : श्री सिंह ने बताया कि सभी वाहन मालिकों से सारी कानूनी प्रकियाएं पूरी कर ली गयी है. यह पहल कामयाब हुई तो इसे दूसरे शहरों में भी लागू किया जायेगा. बुकिंग अभी से कर सकते हैं.
टीम में शामिल: अभय सिंह एमबीए, विकास कुमार बी कॉम व बीएड, तेजन कुमार एमबीए, सुमित शांडिल्य एमएससी बीएड.
यह हैं वाहन मालिक : आलोक झा, अशोक ठाकुर, रवींद्र वर्मा, जाहिदा परवीन, अाबदा परवीन, अभिषेक पांडेय, ऋतुराज सिंह, प्रो रंजन, प्रो अनिल झा आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें