22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय का चक्कर लगा रहे बीमार बीसीसीएलकर्मी

धनबाद. बीसीसीएल स्क्रीनिंग बोर्ड से ना उम्मीद बीमार कोल कर्मी इन दिनों कंपनी मुख्यालय कोयला भवन व कोयला नगर अस्पताल का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. कारण मेडिकल एपेक्स बोर्ड (9.4.0) में शामिल होने से पहले ही स्क्रीनिंग बोर्ड ने उनके प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया जाना है. रिजेक्ट किये गये आधा दर्जन से अधिक […]

धनबाद. बीसीसीएल स्क्रीनिंग बोर्ड से ना उम्मीद बीमार कोल कर्मी इन दिनों कंपनी मुख्यालय कोयला भवन व कोयला नगर अस्पताल का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. कारण मेडिकल एपेक्स बोर्ड (9.4.0) में शामिल होने से पहले ही स्क्रीनिंग बोर्ड ने उनके प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया जाना है. रिजेक्ट किये गये आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी एेसे हैं जिनकी स्थिति गंभीर है.
क्या है मामला : गत 12,13 व 14 जून को कोयला नगर अस्पताल में आयोजित स्क्रीनिंग बोर्ड में आठ दर्जन से अधिक कंपनी के बीमार कर्मियों के आवेदन पर कमेटी के सदस्यों ने विचार-विमर्श किया. इनमें 63 कर्मियों को मेडिकल एपेक्स बोर्ड (9.4.0) में शामिल होने की अनुमति बोर्ड ने दी. वहीं 32 कर्मियों स्वस्थ बताकर उनके आवेदन अस्वीकृत कर दिये गये. बताते हैं कि स्क्रीनिंग बोर्ड ने जिन कर्मियों का आवेदन रिजेक्ट किया है उनमें कई बीमार कर्मियों ने वर्ष 2016 के मध्य में आवेदन किया था. उसी समय के मेडिकल कागजात के आधार पर स्क्रीनिंग बोर्ड ने उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया, जबकि बोर्ड को मेडिकल कागजात के वर्तमान वास्तविकता की जांच कर निर्णय लेना चाहिए था. ऐसे में कई गंभीर रोगों से ग्रसित कर्मी मेडिकल बोर्ड में शामिल होने से वंचित रह गये है.
आवेदन करने वाले ये कर्मी हो चुके है रिटायर्ड
स्क्रीनिंग बोर्ड में जिन-जिन बीमार कर्मियों का आवेदन रिजेक्ट किया गया है, उनमें पांच कर्मचारी कंपनी से रिटायर्ड भी हो चुके हैं. इनमें ऑटो इलेक्ट्रिशियन रणधीर प्रसाद सिंह, पीउन उषा देवी, ड्रेसर विजय बहादुर सिंह, सहायक फॉरमैन चिंतामय मंडल व पंप ऑपरेटर फनी भूषण रवानी आदि शामिल हैं.
ये लगा रहे कार्यालय का चक्कर
स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा आवेदन अस्वीकृत होने के बाद कोयला भवन का चक्कर लगाने वाले बीमार कर्मियों में रत्ती लाल रजक, उमापदो बाउरी, जटा शंकर सिंह, एमडी शमीम अहमद, डोमन महतो व मानिक भट्टाचार्या सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें