28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौका-मौका: होली न दिवाली, यह है जीएसटी धमाका!

धनबाद: न तो होली है और न ही दशहरा-दिवाली, लेकिन बाजार में त्योहारों जैसी रौनक है. और यह रौनक एक जुलाई से जीएसटी लागू होने को लेकर है. क्या सस्ता होगा, क्या महंगा-इसे लेकर असंमंजस की स्थिति के बावजूद कुछ खास सेक्टर में ऑफरों की बरसात चल रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में पचास प्रतिशत की […]

धनबाद: न तो होली है और न ही दशहरा-दिवाली, लेकिन बाजार में त्योहारों जैसी रौनक है. और यह रौनक एक जुलाई से जीएसटी लागू होने को लेकर है. क्या सस्ता होगा, क्या महंगा-इसे लेकर असंमंजस की स्थिति के बावजूद कुछ खास सेक्टर में ऑफरों की बरसात चल रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में पचास प्रतिशत की छूट है. फ्रीज-टीवी की अच्छी-खासी बिक्री हो रही है.
एक फ्रीज लेने आयी थी, दो ले गयी : बाजार में सामान खरीदने पहुंची ऋतु को लग रहा है जैसे लॉटरी लग गयी. 55 हजार का फ्रीज और 11 हजार की छूट. इतनी खुश थी कि एक फ्रीज लेने आयी थी और दो-दो लेकर जा रही है. दरअसल जीएसटी से पहले कारोबारियों ने क्लीयरेंस सेल लगा दी है. छह माह पहले का स्टॉक खाली किया जा रहा है. लिहाजा हर प्रोडक्ट पर विशेष छूट दी जा रही है.
एलजी पर 50 प्रतिशत व सैमसंग पर 35 प्रतिशत तक छूट : एलजी अपने उत्पादों पर 50 फीसदी तक की छूट दे रहा है, जबकि सैमसंग के प्रोडक्ट पर 35 प्रतिशत तक विशेष छूट है. इसके अलावा जीरो प्रतिशत पर फाइनांस की सुविधा भी मुहैया करायी जा रही है. सैमसंग व एलजी के अलावा अन्य कंपनियों ने भी विशेष छूट का ऑफर दिया है. यह ऑफर 30 जून तक रहेगा.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में 35 हजार तक छूट : ऑटोमोबाइल सेक्टर में 35 हजार तक की छूट है. मारुति ने अल्टो 800 पर 25 हजार, वैगनआर (ऑटोमेटिक) पर 35 हजार, सेलेरियो (ऑटोमेटिक) पर 25 हजार, स्वीफ्ट डीजल पर 25 हजार, ओमनी पर 20 हजार तक की छूट दी है. इसके अलावा अन्य कंपनियों ने भी विशेष छूट दी है. यह ऑफर 30 जून तक चलेगा.
खरीद रहे स्वर्णाभूषण, क्योंकि हो सकते हैं महंगे : एक जुलाई के बाद सोना की चमक फीकी हो जायेगी. सोना के अलावा मेकिंग चार्ज में भी जीएसटी लिया जायेगा. लिहाजा बाजार में सोने की खरीदारों की अच्छी भीड़ हो रही है. विवाह व समारोह के लिए लोग पहले से ही आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं.
कहते हैं कारोबारी
इलेक्टॉनिक उत्पादों पर एक्साइज और वैट लगा कर अभी कुल 23 फीसदी तक टैक्स है. लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद इन सामानों पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा. ऐसे में दुकानदार पुराना स्टॉक निकाल रहे हैं.
अमित देसाई, डीलर सैमसंग
स्वर्णाभूषण में पहले एक प्रतिशत वैट व 1.2 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगती थी. एक जुलाई से आभूषण पर तीन प्रतिशत जीएसटी लगेगा. मेकिंग चार्ज में भी पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा. पुराना सोना में भी जीएसटी का प्रावधान है.
विशाल रस्तोगी, जौहरी बाजार
ऑटोमोबाइल सेक्टर में पहले वैट 14.5 प्रतिशत, एक्साइज ड्यूटी 14.3 % व सीएसटी 2 % लगता था. कुल 31 %टैक्स लगता था. एक जुलाई से ऑटोमोबाइल पर 28 % जीएसटी लगेगा. तीन प्रतिशत दाम घटने की संभावना है.
शरत दुदानी, गुरुकृपा ऑटो
जीएसटी पर एक नजर
20 लाख टर्न ओवर तक नहीं लगेगा कोई टैक्स
75 लाख टर्नओवार वाला छोटा व्यापारी एक फीसदी और दो फीसदी तक के टैक्स स्लैब में आयेगा. 20 लाख रुपये सालाना टर्नओवर वाले व्यापारी के लिए टैक्स नहीं है. जीएसटी से छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा.
कच्चे बिल का खेल खत्म होगा
जीएसटी के बाद टैक्स फाइल करना भी आसान होगा. हर महीने का रिटर्न अगले महीने की 10 तारीख से पहले सॉफ्टवेयर में अपडेट करना होगा. इतना ही नहीं, छोटे और मध्यम व्यापारी को कोई इनवॉइस डिटेल नहीं देनी होगी. जीएसटी लागू होने से कच्चे बिल का खेल खत्म होगा.
सस्ता होगा
कपड़ा, जूते-चप्पल, चीनी, चाय, कॉफी, हेयर ऑयल, साबून, दूध, दही, आइसक्रीम, मीट, सब्जियां, मोटरसाइकिल, विमान यात्रा, ट्रेन में स्लीपर का टिकट, स्मार्ट फोन, चमड़े का बैग आदि.
महंगा होगा
मोबाइल बिल, मोबाइल, बीमा, रेस्तरां में खाना, सोना, सैंपू, परफ्यूम, मेकअप के समान, टूर पैकेज आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें