28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे कमजोर सांसद हैं रवींद्र पांडेय : जगरनाथ

बरोरा: बरोरा क्षेत्र की पोचरी बस्ती में मंगलवार को ईद मिलन समारोह हुआ. अध्यक्षता हामिद अंसारी, संचालन विश्वनाथ मिस्त्री तथा धन्यवाद ज्ञापन अजमूल अंसारी ने किया. संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झामुमो के डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. विकास का सपना दिखा कर […]

बरोरा: बरोरा क्षेत्र की पोचरी बस्ती में मंगलवार को ईद मिलन समारोह हुआ. अध्यक्षता हामिद अंसारी, संचालन विश्वनाथ मिस्त्री तथा धन्यवाद ज्ञापन अजमूल अंसारी ने किया. संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झामुमो के डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. विकास का सपना दिखा कर विनाश करने पर सरकार तुली हुई है.

जनता जाग चुकी है. इसका जवाब देगी. स्थानीय नीति हो, चाहे सीएनटी-एसपीटी एक्ट, यहां के लोगों को बरबाद करने का काम कर रहा है. श्री महतो ने डीसी रेल लाइन बंद करने का विरोध करते हुए कहा कि गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व धनबाद सांसद पीएन सिंह अक्षम साबित हुए हैं. विधायक ने सांसद श्री पांडेय को भाजपा के सबसे कमजोर सांसद की संज्ञा दी.

कहा कि डीसी रेल लाइन बंद कर सरकार ने जनता के साथ अन्याय किया है. यही अच्छे दिन की शुरुआत है. दिया कुछ नहीं, लेकिन जो था वह छीनकर महरूम कर दिया. बाद में पत्रकारों से कहा कि विधायक ढुलू महतो-जगरनाथ महतो आमने-सामने नहीं हैं. उनकी लड़ाई सांसद से है. अन्य वक्ताओं ने भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए आने-वाले दिनों में माकूल जवाब देने का संकल्प लिया. इससे पूर्व युवा नेता अजमूल अंसारी तथा खुर्शीद अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मुराईडीह कॉलोनी में विधायक श्री महतो का जोरदार स्वागत किया. मौके पर रमेश टुडू, रतिलाल टुडू, रंजीत कुमार महतो, मौलाना खुर्शीद, आलम नदवी, कलीम अंसारी, रामजीत टुडू, रितेश अग्रवाल, किशोर किस्कू, जमशेद अंसारी, मास्टर अख्तर अंसारी, शम्सुद्दीन अंसारी, हनीफ अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, छोटू मियां, नसीम अंसारी, राहुल, अनवर, अयूब आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें