Advertisement
हमले में फहीम एंड फैमिली का हाथ
धनबाद: रहमतगंज (वासेपुर) निवासी पप्पू पाचक को रविवार की रात गोली मारकर घायल करने के मामले में बैंक मोड़ पुलिस को सोमवार की आधी रात लिखित शिकायत दी गयी है. पप्पू के भाई मिस्टर खान ने बताया कि भाभी शमां परवीन (पप्पू की पत्नी) ने पुलिस में शिकायत की है. हमले का आरोप फहीम खान […]
धनबाद: रहमतगंज (वासेपुर) निवासी पप्पू पाचक को रविवार की रात गोली मारकर घायल करने के मामले में बैंक मोड़ पुलिस को सोमवार की आधी रात लिखित शिकायत दी गयी है. पप्पू के भाई मिस्टर खान ने बताया कि भाभी शमां परवीन (पप्पू की पत्नी) ने पुलिस में शिकायत की है. हमले का आरोप फहीम खान एंड फैमिली पर लगाया गया है. आशंका जतायी गयी है कि पुरानी दुश्मनी के कारण फहीम के बेटे इकबाल खान, भतीजा चिकू खान, भाई शेर खान व सानू खान ने हत्या की नीयत से घटना को अंजाम दिया है. फहीम खान एंड फैमिली ने वर्ष 2008 में पप्पू के भाई ग्यास की हत्या करा दी थी.
पप्पू पर भी पूर्व में जानलेवा हमला किया गया था. पप्पू की ओर से बैंक मोड़, भूली समेत अन्य थानों में शिकायत की गयी थी. दोनों पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी. कहा गया है कि पप्पू भाइयों के साथ मिलकर स्वतंत्र कारोबार कर रहा था. दूसरा पक्ष भी अपना काम कर रहा था. हाल के दिनों में कोई विवाद नहीं था. इस बीच दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत पप्पू की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
पप्पू के घर पुलिस तैनात : मिस्टर खान समेत परिवार के अन्य सदस्य मिशन अस्पताल से सोमवार की देर शाम धनबाद लौटे. परिजनों ने एसएसपी से मिलकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी. एसएसपी ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया. इधर बैंक मोड़ थानेदार से मिलने के बाद मिस्टर खान ने परिजनों के साथ विचार-विमर्श किया. आधी रात के बाद पुलिस को आवेदन देने की सूचना है. पप्पू के घर पर सुरक्षा के ख्याल से पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement