इधर, जीएनएम छात्राओं के समक्ष भोजन को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. छात्राओं के लिए स्टोर रूम नहीं है. इस कारण खाद्य समाग्री नहीं आ रही है. किसी तरह मैनेज किया जा रहा है. हॉस्टल के पास एक कक्ष खाली है, लेकिन इस पर ताला लगा है. एएनएम हॉस्टल प्रबंधन इसे खाली नहीं कर रहा है. हालांकि जीएनएम स्कूल प्राचार्य मनीषा तालुकदार ने बताया कि कुछ दिन में सब ठीक-ठाक हो जायेगा.
Advertisement
क्षमता से अधिक छात्राएं रोज होती है नोकझोंक
धनबाद : पीएमसीएच सरायढेला से कोर्ट मोड़ स्थित एएनएम हॉस्टल में शिप्ट हुई जीएनएम छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है. रहने, खाने, सोने आदि के लिए जगह की कमी से रोज जीएनएम व एएनएम छात्राओं में नोकझोक हो रही है. इससे स्कूल प्रबंधन तनाव में है. प्रबंधन ने इसकी सूचना पीएमसीएच प्रबंधन को दी […]
धनबाद : पीएमसीएच सरायढेला से कोर्ट मोड़ स्थित एएनएम हॉस्टल में शिप्ट हुई जीएनएम छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है. रहने, खाने, सोने आदि के लिए जगह की कमी से रोज जीएनएम व एएनएम छात्राओं में नोकझोक हो रही है. इससे स्कूल प्रबंधन तनाव में है. प्रबंधन ने इसकी सूचना पीएमसीएच प्रबंधन को दी है.
पीएमसीएच के अंतर्गत जीएनएम व सीएस के अंतर्गत एएनएम
जीएनएम छात्राएं पीएमसीएच के अंतर्गत आती है. यहां इनका कोर्स तीन वर्ष का होता है. पीएमसीएच में पिछले कई वर्षों से छात्राएं जर्जर हॉस्टल में रह रही थीं. पिछले दिनों उन्हें कोर्ट मोड़ शिफ्ट कर दिया गया. वहीं सिविल सर्जन के अंतर्गत एएनएम छात्राएं आती हैं. यहां एक वर्ष का कोर्स होता है. एएनएम स्कूल में लगभग 80 छात्राओं के रहने की व्यवस्था थी. फिलहाल यहां 70 एएनएम अध्ययनरत हैं. यहां 140 जीएनएम छात्राओं के आ जाने से संख्या 210 हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement