थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस ने शक के आधार पर एक कार की जांच की तो हथियार के साथ चार लोग पकड़े गये. प्रारंभिक जांच में सिक्के बेचकर ठगी कर पैसे कमाने का मामला सामने आ रहा है. अन्य बिंदुओं पर पूछताछ चल रही है. मौके पर डीएसपी मुकेश कुमार महतो, पुलिस टीम के सदस्य पुअनि वीरेन मिंज, सअनि संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Advertisement
हथियार के साथ चार गिरफ्तार
बरवाअड्डा. बरवाअड्डा पुलिस ने सोमवार की सुबह हीरक रोड मेमको से एक कार (टाटा जेस्ट जेएच 01 बीआर 8295) से हथियारों के साथ चार लोगों को धर दबोचा. सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हीरक रोड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. थाना […]
बरवाअड्डा. बरवाअड्डा पुलिस ने सोमवार की सुबह हीरक रोड मेमको से एक कार (टाटा जेस्ट जेएच 01 बीआर 8295) से हथियारों के साथ चार लोगों को धर दबोचा. सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हीरक रोड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.
ये पकड़े गये : 1. इंद्रदीप उर्फ संदीप विश्वकर्मा (32) बड़की बौआ, इस्ट बसुरिया 2. संतोष करकेट्टा (34) तिरंगा चौक, लटमा रोड रांची 3. ललन कुमार (32) देवी नगर हेसाग सिंघ मोड़ रांची एवं 4. प्रमोद कुमार सिंह (28) उसरी चटिया अरवल, बिहार.
क्या-क्या मिला
एक लोडेड रिवाल्वर, एक लोडेड पिस्टल, ग्यारह जिंदा कारतूस, एक टाटा जेस्ट कार, छ: मोबाइल सेट, विभिन्न बैंकों के पासबुक, विभिन्न बैंको के एक दर्जन एटीएम कार्ड, जाली आधार कार्ड, पेन कार्ड, एंटी क्राइम ब्यूरो का आइडी कार्ड, पिस्टल के जाली कागजात, अष्टधातु के छह पुराने सिक्के.
गाड़ी में लगा था पुलिस का बोर्ड एवं फर्जी स्टीकर
पहचान छुपाने लिए कार के आगे पुलिस बोर्ड के साथ नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमेन राइट कौंसिल ऑफ इंडिया, सीबीआइ विजिलेंस डिपार्टमेंट ऑफ एंटी क्राइम एंड करप्शन गुजरात लिखा स्टीकर लगा रखा था. पूछताछ में इंद्रदीप विश्वकर्मा ने खुद को सीबीआइ क्राइम इंवेस्टिगेशन गुजरात का ऑफिसर बताया. जांच में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हथियार का लाइसेंस फरजी पाये गये. पुलिस चारों को मंगलवार को जेल भेजेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement