27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद के सुजय झारखंड टॉपर

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित नयी दिल्ली‍/धनबाद : सीबीएसइ ने शुक्रवार को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे. नवदीप ने 700 में से 697 नंबर हासिल किये. दूसरे और तीसरे स्थान […]

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित

नयी दिल्ली‍/धनबाद : सीबीएसइ ने शुक्रवार को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे. नवदीप ने 700 में से 697 नंबर हासिल किये. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: मध्य प्रदेश के अरचित गुप्ता और मनीष मुलचंदानी रहे. दोनों को क्रमश: 695-695 अंक मिले हैं. पटना के हर्ष अग्रवाल 685 अंक के साथ 16वें स्थान पर रहे.
वह बिहार के स्टेट टॉपर हैं. नीट में धनबाद िजला समेत झारखंड के विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर रैंक प्राप्त किया है. धनबाद के सुजय देव झारखंड टॉपर बने हैं. सुजय को देश में 105वां स्थान मिला है. सुजय को 668 अंक मिले हैं. सुजय ने हाल ही में आये एम्स मेडिकल इंट्रेंस में भी 52वां रैंक हासिल किया है. नीट में झारखंड से लगभग 1200 से अधिक विद्यार्थियों के सफल होने की उम्मीद है. सुजय के अलावा नीट में जिले के लगभग 110 विद्यार्थी सफल रहे हैं.
पंजाब का नवदीप बना नेशनल टॉपर
झारखंड के टॉप टेन
नाम रैंक
सुजय देव 105
रौनक भगेरिया 142
रितिका 241
एस मोहन 336
जागृति झा 493
श्रुति 501
रोमित राना 539
आयुष राज 556
निकिता जैन 854
गार्गी सिन्हा 867
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जारी हुआ िरजल्ट
परीक्षा का आयोजन सात मई 2017 को किया गया था. परीक्षा के लिए 31 जनवरी से एक मार्च तक ऑनलाइन आवेदन का समय दिया गया था. परीक्षा के बाद परिणाम आठ जून को घोषित होने वाले थे, परिणामों पर मद्रास हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी करने का आदेश दिया. उच्चतम न्यायालय से बोर्ड परिणाम घोषित करने की अनुमति मिलने के बाद सीबीएसइ ने 12 जून को नीट-2017 के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की थी. देश भर के 470 मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की 65170 और 308 डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की 25730 सीटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें