Advertisement
सुरक्षित स्थान पर अविलंब शिफ्ट करायें लोगों को : संयुक्त सचिव
धनबाद: अग्नि प्रभावित व भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को अविलंब सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करायें, ताकि मानव जीवन की क्षति न हों. उक्त बातें कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक भारद्वाज ने कही. वह मंगलवार को बीसीसीएल व जेआरडीए के अधिकारियों के साथ अग्नि प्रभावित व भू-धंसान क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे. […]
धनबाद: अग्नि प्रभावित व भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को अविलंब सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करायें, ताकि मानव जीवन की क्षति न हों. उक्त बातें कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक भारद्वाज ने कही. वह मंगलवार को बीसीसीएल व जेआरडीए के अधिकारियों के साथ अग्नि प्रभावित व भू-धंसान क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे.
उन्होंने बीसीसीएल व जेआरडीए को शिफ्टिंग कार्य में तेजी लाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल के गोविंदपुर एनएलडब्ल्यू (नॉर्थ व साउथ) साइडिंग, सेंद्रा बांसजोड़ा माइंस व साइडिंग आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने साइडिंग से कहां-कहां से डिस्पैच हो रहा है और उसमें तेजी लाने के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था की भी जानकारी ली.
बेलगड़िया में देखा पुनर्वास कार्य
संयुक्त सचिव श्री भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ बेलगड़िया जा कर वहां चल रहे पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली. वहां रह रहे लोगों से समस्या की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने वहां बने रहे आवासों को भी देखा. इसके बाद उन्होंने ने घनुडीह जाकर अग्नि प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति परिस्थिति की जानकारी ली. बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, जेआरडीए प्रभारी विजय गुप्ता, बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सुरक्षा) एके सिंह के अलावा अन्य अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement