22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि में स्नातकोत्तर कोर्स में एकरूपता लाने की कवायद

धनबाद. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग तथा डिग्री कॉलेजों में स्नातकोत्तर कोर्स संचालन में एकरूपता लाने की कवायद नये कुलपति के निर्देश पर शुरू हो गयी है. अधिकृत सूत्रों के अनुसार मंगलवार को विवि में सिंडिकेट की बैठक में इस पर ठोस निर्णय लिया जायेगा. क्या है मामला : विभावि के स्नातकोत्तर विभाग तथा […]

धनबाद. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग तथा डिग्री कॉलेजों में स्नातकोत्तर कोर्स संचालन में एकरूपता लाने की कवायद नये कुलपति के निर्देश पर शुरू हो गयी है. अधिकृत सूत्रों के अनुसार मंगलवार को विवि में सिंडिकेट की बैठक में इस पर ठोस निर्णय लिया जायेगा.
क्या है मामला : विभावि के स्नातकोत्तर विभाग तथा डिग्री कॉलेजों मेें स्नातकोत्तर कोर्स के संचालन में एकरूपता नहीं है. पिछले दिनों प्राचार्यों की बैठक में काेर्स संचालन में एकरूपता लाने का प्रस्ताव विवि को दिया गया था. बैठक में ही कुलपति ने इस आशय का प्रस्ताव सिंडिकेट की बैठक में लाने का मन बना लिया था.
क्या होगा समाधान : प्रस्ताव है कि किसी भी स्नातकोत्तर कोर्स को लेकर विवि के पीजी विभाग व डिग्री कॉलेजों में तारतम्य बनाने का प्रयास किया जायेगा. विवि से जो तिथि घोषित होगी दूसरे कॉलेज भी उसका सख्ती से पालन करेंगे. हजारीबाग में विवि का स्नातकोत्तर विभाग के अलावा धनबाद के तीन डिग्री कॉलेजों में स्नातकोत्तर कोर्स संचालित होते हैं. इसमें सबसे अधिक 13 विषय में पीजी कोर्स का संचालन पीके राय मेमोरियल कॉलेज में होता है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में तीन तथा आरएसपी कॉलेज झरिया में मात्र एक विषय कॉमर्स में पीजी का संचालन होता है.
गाइड लाइन पर ही कोर्स का संचालन : डॉ दास : पीके राय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने बताया कि यह प्रस्ताव बेहद जरूरी है. क्योंकि आंतरिक परीक्षा भी सेमेस्टर का हिस्सा होती है. इसका प्राप्तांक सेमेस्टर की परीक्षा में जोड़ने का नियम है. उनके यहां कोर्स के संचालन में कोई मनमानी नहीं होती, विवि की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन होता है. उक्त प्रस्ताव के स्वीकृत होने पर पीजी की पढ़ाई को लेकर बड़ी बाधा दूर होगी.
इस बार सिंडिकेट में होगा विचार : विनोद
विवि के उप कुलसचिव सह एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर विनोद रंजन ने बताया कि प्रचार्यों की ओर से इस बारे में प्रस्ताव लाया गया है. सिंडिकेट की बैठक में ठोस निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें