13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन: शासन-प्रशासन व बीसीसीएल के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, झरिया कोयलांचल बंद आज

झरिया : झरिया कोयलांचल के अस्तित्व की रक्षा के लिए मंगलवार को झरिया विधान सभा क्षेत्र बंद रहेगा. कांग्रेस सहित कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. भाजपा सरकार, जिला प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जगह-जगह जुलूस निकाल कर झरिया की जनता कोलियरी कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. लोगों में आरएसपी कॉलेज, राज प्लस […]

झरिया : झरिया कोयलांचल के अस्तित्व की रक्षा के लिए मंगलवार को झरिया विधान सभा क्षेत्र बंद रहेगा. कांग्रेस सहित कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. भाजपा सरकार, जिला प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जगह-जगह जुलूस निकाल कर झरिया की जनता कोलियरी कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. लोगों में आरएसपी कॉलेज, राज प्लस टू हाइ स्कूल, माडा जलागार व जेलगोरा अस्पताल के स्थानांतरण को लेकर आक्रोश है.
सोमवार की शाम मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया गया. इंदिरा चौक से मशाल जुलूस शुरू हुआ, जो फुलारीबाग, झरिया बस स्टैंड, चार नंबर टैक्सी स्टैंड, मेन रोड, बाटा मोड़, सब्जी पट्टी, लक्ष्मीनिया मोड़, राजा तालाब होते हुए कतरास मोड़ पहुंचा. यहां सभा की गयी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार सिंह, शमशेर आलम, ललन चौबे, मुख्तार खान, जमसं बच्चा गुट नेता हर्ष सिंह आदि ने अपनी जान देकर भी झरिया के अस्तित्व की रक्षा करने का संकल्प लिया. कहा कि किसी भी कीमत पर आरएसपी कॉलेज, माडा जलागार व जेलगोरा हॉस्पिटल को अन्यत्र नहीं जाने दिया जायेगा. झरिया की जनता उनके साथ है. कोयलांचल पर बुरी नजर रखने वालों का ईंट से ईंट बजा देंगे. मौके पर वीरेंद्र गुप्ता, प्रीतम रवानी, संजय वर्मा, अशोक वर्णवाल, जितेंद्र सिंह, मदनलाल खन्ना, प्रमोद चंद्रवंशी, सपन मजूमदार, रवि सिंह, डेविट सिंह, मुकेश राणा, एहसान खान, प्यारेलाल चंद्रवंशी, श्याम सुंदर साव, मारुति पांडेय, लक्ष्मण चौबे, निसार अहमद, सूरज वर्मा, रवि कुमार, शेख सुमन, मुकेश वाल्मीकि, सबीना खातून, मनोज सोनी, गौतम सिंह, बमभोली सिंह, चंडी बनर्जी, सोनी सिंह, मनोज साव, राजेंद्र साव, रोहित सिंह, मनोहर शर्मा, राजा गुप्ता, बबलू अकेला, कमल शर्मा, सपा के मेराज खान, रवींद्र पासवान, जेवीएम के मुनीलाल राम, कासिम अंसारी, जमसं बच्चा गुट के राकेश सिंह, बच्चा सिंह शहाबादी, साकिर खान, जदयू के पिंटू सिंह, राजद के अशोक यादव, असलम खान, बसपा के मदन राम, जेएमएम के अशोक बनर्जी, आसिम सिन्हा, पप्पू निषाद, विवेक निषाद, राहुल सिंह, अशोक मोदक, कृष्णा रवानी, सुनील दुबे, महेश शर्मा आदि मौजूद थे.
बस्ती हटाने का विरोध होगा : पवन झा : झारखंड प्रदेश जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश संयोजक पवन कुमार झा ने कहा है कि बीसीसीएल प्रबंधन बस्ताकोला, सोनार बस्ती, सात नंबर के लोगों को हटाने का प्रयास कर रहा है. इसको हमारी पार्टी सफल नहीं होने देगी. लोगों को आग का भय दिखाकर प्रबंधन भगाना चाहता है. उसके मनसूबों को हम कभी पूरा नहीं होने देंगे. श्री झा ने मजदूरों व ग्रामीणों से एकजुट होने का आह्वान किया.
जमसं बच्चा ने किया समर्थन : बोर्रागढ़. जनता मजदूर संघ बच्चा गुट ने मंगलवार को झरिया बंद का समर्थन किया है. इसको लेकर सोमवार को बोर्रागढ़ में बैठक हुई. अध्यक्षता जटाशंकर सिंह ने की. राजाराम यादव व दशरथ सिंह ने कहा कि राजा शिव प्रसाद कॉलेज झरिया कोयलांचल धरोहर है. इसे किसी भी कीमत पर हटने नहीं दिया जायेगा. कॉलेज हटने से हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. बैठक में शंभु यादव, संजय यादव, विद्योतम कुमार, कन्हैया प्रसाद, सुग्रीव सिंह, अजय सिंह, बलवंत सिंह, उत्तम मुखर्जी आदि थे.
झरिया बंद को ले पुलिस प्रशासन चुस्त
कांग्रेस पार्टी व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मंगलवार को आहूत झरिया बंद को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त है. कतरास मोड़, बकरीहाट मोड़, लक्ष्मीनियां मोड़, बाटा मोड़, बलियापुर स्टैंड, मेन रोड, चार नंबर बस स्टैंड, इंदिरा चौक, भागा मोड़, फूसबंगला, ऊपर कुल्ही आदि स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. सिंदरी अंचल के डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व झरिया के थानेदार उपेंद्रनाथ राय ने कहा कि बंद के दौरान विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. स्वत: बंद होने से कोई परेशानी नहीं है. जबरन बंद करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
भाजपा सरकार में जनता के बुरे दिन : राजद
युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव असलम खान, मो सरफुद्दीन, सानो बेगम, लक्ष्मी सेनगुप्ता, राजेश यादव, कृष्णा प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा है कि भाजपा सरकार में जनता का बुरा दिन चल रहा है. जब-जब भाजपा की सरकार सत्ता में आयी है, उसका निशाना झरिया कोयलांचल बना है. पहले धनबाद पाथरडीह रेल लाइन उखाड़ा. अब धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद किया. आरएसपी कॉलेज व माडा जलागार पर भी खतरे की घंटी बजा दी है. झरिया बचाने को लेकर युवा राजद तत्पर है. मंगलवार को झरिया बंद सफल बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें