-न जाने कौन जीत जाये, काम आयेंगे
धनबादः लोक सभा चुनाव 24 अप्रैल को है. चुनावी सरगरमी भी तेज हो गयी है. पार्टी फंड के नाम पर चंदा वसूली अभियान भी शुरू हो गया है. सीधे संपर्क कर या फोन से पार्टी फंड के नाम पर चंदा मांगा जा रहा है.
चुनाव के नाम पर कारोबारियों के पसीने छूटने लगते हैं. लोक सभा या विधान सभा चुनाव में मोटी रकम चंदा के रूप में देना पड़ता है. धनबाद में लगभग 395 औद्योगिक इकाई हैं. इसके अलावा आउट सोर्सिग कंपनी, डीलर हैं. पार्टी फंड के नाम पर करोड़ों रुपया चंदा वसूला जायेगा. राजनीति संरक्षण के लिए कुछ औद्योगिक इकाइयां सभी राजनीति पार्टियों को चंदा देती है.