गला में छेद किया हुआ है. टेटुआ काट दिया गया है. शव सड़ गया है. आशंका है कि तीन-चार दिन पहले ही हत्या कर लाश को यहां फेंक दिया गया है. पहचान छिपाने के ख्याल चेहरा कुचल दिया गया है. टी-शर्ट व पैंट पहने हुए युवक का शव है.
युवक की उम्र लगभग 35 साल है. बगल में एक पेड़ के समीप खून गिरा हुआ है. खून सूख गया है. शराब की बोतल व ग्लास भी मिला है. पुलिस को दोपहर बाद किसी ने मुहल्ले से शव होने की सूचना दी तो मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कराकर पीएमसीएच भेज दिया गया है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.