Advertisement
वैश्विक भाषा बनने का गौरव हासिल करेगी हिंदी : डीपी
धनबाद: हमारे देश की लोकप्रिय भाषा हिंदी जल्द ही वैश्विक भाषा बनने का गौरव हासिल करेगी, क्योंकि हिंदी बोलने वालों की संख्या दूसरे देशों में भी हैं. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) सह कार्यकारी अध्यक्ष (नराकास) विनय कुमार पंडा ने कही. वह शुक्रवार को कोयला भवन स्थित सभागार में नराकास (धनबाद) की छमाही समीक्षा […]
धनबाद: हमारे देश की लोकप्रिय भाषा हिंदी जल्द ही वैश्विक भाषा बनने का गौरव हासिल करेगी, क्योंकि हिंदी बोलने वालों की संख्या दूसरे देशों में भी हैं. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) सह कार्यकारी अध्यक्ष (नराकास) विनय कुमार पंडा ने कही. वह शुक्रवार को कोयला भवन स्थित सभागार में नराकास (धनबाद) की छमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने हिंदी-राजभाषा के क्षेत्र में मिले सभी पुरस्कारों को उपस्थित प्रतिनिधियों को समर्पित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों के कारण ही मिली है. उन्होंने सभी को राजभाषा नियमों, नीतियों, आदेशों से अवगत होने की जरूरत पर विशेष बल दिया. मौके पर प्रेक्षक निर्मल कुमार दुबे ने जहां निदेशक (कार्मिक) श्री पंडा के साथ संयुक्त रूप से सभी कार्यालयों की रिपोर्ट की समीक्षा की, वहीं इस दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिये.
मौके पर यह थे उपस्थित : महानिदेशक (खान सुरक्षा महानिदेशालय) पीके सरकार, आयुक्त (सीएमपीएफ) बालकृष्ण पंडा, प्रेक्षक एवं प्रभारी, क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन कार्यालय, पूर्वी क्षेत्र(कोलकाता) निर्मल कुमार दुबे, (सिंफर) बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, मुख्य वैज्ञानिक (सिंफर) डॉ वीके सिंह, क्षेत्रीय निदेशक(सीएमपीडीआइएल) मानवेंद्र कुमार, आंचलिक प्रबंधक (बैंक ऑफ इंडिया) संजय कुमार, परियोजना प्रधान (डीवीसी) पीके सिकंदर, वरिष्ठ समादेष्टा (सीआइएसएफ) एन तिर्की आदि.
डीपी वीके पंडा को किया सम्मानित
मौके पर निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा को को स्मृति चिह्न, शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. सनद रहे कि श्री पंडा 30 जून को कंपनी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं और नराकास की बैठक में वह अध्यक्ष के रूप में आखिरी बार हिस्सा ले रहे थे.संचालन दिलीप कुमार सिंह व उदयवीर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन हरद्विार पाठक ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement