24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोदना में बीए की छात्रा को दबोचा, बदमाश की धुनाई

-एक गया जेल, दूसरा युवक फरार -बाइक से आये युवक जंगल में घात लगा कर बैठे थे लोदनाः लोदना ओपी क्षेत्र के एनएस लोदना 12 नंबर फायर एरिया के सुनसान जंगल में रविवार को एक शादीशुदा समेत दो युवकों ने बीए पार्ट-3 की एक छात्रा (20 वर्षीय) के साथ जंगली जानवरों जैसा सलूक किया. स्थानीय […]

-एक गया जेल, दूसरा युवक फरार

-बाइक से आये युवक जंगल में घात लगा कर बैठे थे

लोदनाः लोदना ओपी क्षेत्र के एनएस लोदना 12 नंबर फायर एरिया के सुनसान जंगल में रविवार को एक शादीशुदा समेत दो युवकों ने बीए पार्ट-3 की एक छात्रा (20 वर्षीय) के साथ जंगली जानवरों जैसा सलूक किया. स्थानीय लोगों की सजगता के कारण छात्रा की आबरू बच गयी. लोगों ने एक आरोपी को खदेड़ कर दबोच लिया. लोदना थाने में पहचान कर हो जाने के बाद आरोपित शशि शर्मा को जेल भेज दिया गया.घंटे भर हंगामा : गिरफ्त में आये युवक की लोगों ने लात-घूसों से जम कर पिटाई की. लोदना ओपी में पुलिस द्वारा पहचान कराने के बाद पीड़ित छात्रा व स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

छात्रा ने चप्पल से उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान ओपी में करीब एक घंटा तक हंगामा होते रहा. बुद्धिजीवियों के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस आरोपी शशि शर्मा व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. छात्रा आरएसपी कॉलेज में बीए पार्ट-3 की छात्रा है.

कौन था दूसरा युवक : घटना को अंजाम देने में शशि के साथ दूसरे युवक का पता देर शाम तक न पुलिस लगा पायी और न ही स्थानीय लोग. आरोपी शशि उस युवक के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया. उसने युवक को पहचानने से इनकार किया है.अब तक हुईं घटनाएं : लोदना ओपी क्षेत्र में छेड़खानी व दुष्कर्म की अब तक यह चौथी घटना है.

ऐसे हुई घटना : एनएस लोदना 12 नंबर मुहल्ला की छात्रा सुबह फायर एरिया में शौच को गयी. सुनसान जंगल में पहले से ही घात लगाये बैठे शशि शर्मा व एक अन्य युवक उसका हाथ पकड़ कर घने जंगल की ओर खींचने लगे. युवकों ने उसका मुंह दबा दिया. इसी दौरान सुराटांड़ जा रही शांति देवी नामक महिला की नजर पड़ी तो उसने शोर मचा कर मुहल्ले के लोगों को एकत्र कर लिया. तब तक एक युवक बाइक से फरार हो चुका था. लोगों ने खदेड़ कर शशि शर्मा को दबोच लिया. मारते-पीटते आरोपी को लोदना ओपी ले जाया गया.

आरोपी गया जेल : लोदना ओपी प्रभारी सुरजू टुडू का कहना है कि पीड़िता ने आरोपी की पहचान कर ली है. उसके भाई के बयान पर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने शशि शर्मा (32 वर्षीय) को जेल भेज दिया.

कौन है शशि शर्मा

धसका पट्टी, झरिया चौथाई कुल्ही निवासी जानकी शर्मा का पुत्र है शशि शर्मा. पिता घर-घर जाकर लोगों से फर्नीचर बनवाने का ठेका लेता है. शशि पिता के काम में हाथ बंटाता है. शादीशुदा शशि तीन पुत्र व एक पुत्री का पिता है.

पहले बता रहा था निर्दोष : शशि का कहना था कि वह फूसबंगला स्थित मौसेरे ससुर पंचम शर्मा के घर जा रहा था. वह इस मामले में निर्दोष है. छात्रा द्वारा थाने में शशि की पहचान के बाद उसकी बोलती बंद हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें