साथ ही, पिट के बाहर लगी हाइमास्ट लाइट को भी तोड़ दिया. यहां से आंदोलनकारी कलाली फाटक में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के कई सामानों को क्षतिग्रस्त करते हुए काम को बंद करा दिया. एलआइसी रोड पहुंचने के उपरांत लोगों का गुस्सा उफान पर आ गया. यहां की दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया. एक-एक कर एलआइसी रोड, कतरास बाजार, भगत सिंह चौक तक सभी दुकानों को बंद कराया. राहुल चौक पहुंचने पर लोगों ने कतरास-बाघमारा, कतरास-राजगंज मार्ग के बीच में टायर जलाकर विरोध किया. निचितपुर हॉल्ट जाने वाले मार्ग पर पूरे रोड पर बड़े-बड़े पत्थर डाल रोड को अवरुद्ध कर एक वाहन का शीशे तोड़ दिया. उग्र भीड़ निचितपुर रेलवे हॉल्ट जाने की बजाय सीधे गोशाला पुल पर चढ़ गयी.
Advertisement
डीसी रेल लाइन बंद: जिधर से गुजरे, उधम मचाते रहे आंदोलनकारी, पुलिस भी रही चुस्त हमारी भूल, कमल का फूल के लगे नारे
डीसी रेल लाइन बंदी के खिलाफ गुरुवार को जनता का गुस्सा सड़क पर उतरा. भले ही पूर्व विधायक कांग्रेस नेता ओपी लाल ने आज की बंदी की अगुआई की, पर जगह-जगह स्वत: लोग बंद कराते देखे गये. लोगों ने सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश दिखा. हमारी भूल, […]
डीसी रेल लाइन बंदी के खिलाफ गुरुवार को जनता का गुस्सा सड़क पर उतरा. भले ही पूर्व विधायक कांग्रेस नेता ओपी लाल ने आज की बंदी की अगुआई की, पर जगह-जगह स्वत: लोग बंद कराते देखे गये. लोगों ने सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश दिखा. हमारी भूल, कमल का फूल के नारे लगे.
कतरास: डीसी रेल बंद करने के बाद बुधवार की ही रात से ही शहर के युवाओं में आग सुलग रही थी. सुबह समय में निचितपुर रेलवे हॉल्ट में कुछ नेताओं की गिरफ्तारी के बाद वे सड़क पर उतर आये. बाजार को पहले बंद कराया. फिर गुहीबांध की ओर बढ़ गये. यहां सलानपुर में खड़ा बीसीसीएल का हाइवा जेएच10एई-1605 को निशाना बनाया. इस वाहन के शीशे फोड़ दिये. कुछ दूर जाने के बाद सलानपुर 3 नंबर पिट पहुंचे. यहां कोयला लोड लेने के लिए खड़ा जेएच10एई-1604 पर पथराव कर शीशे फोड़ दिये.
पथराव से चालकों ने मालगाड़ी में लगाया ब्रेक : चार से पांच सौ की उग्र भीड़ जब धनबाद-गोमो रेलखंड के गोशाला पुल के पास चढ़ी, तो कतरास-धनबाद, राजगंज मार्ग से होकर गुजरने वाले कई वाहन पुल के पास खड़े थे. जाम रहने के कारण वाहन चालक अपने-अपने वाहन को निकालने में जुटे थे. इसी बीच उग्र भीड़ ऊपर से पथराव शुरू करने लगी. कई स्विफ्ट डिजायर, सूमो, अल्टो में पथराव होने से उनके शीशे टूट गये. आंदोलनकारियों ने बीसीसीएल के हाइवा पर निशाना साध उसके शीशे को फोड़ दिये. इसी दौरान गोमो से मालगाड़ी धनबाद की ओर जा रही थी. उस पर पथराव किया गया. पत्थर से मालगाड़ी का चालक चोटिल हुआ तो मालगाड़ी का वैक्यूम काट दिया गया. एक मालगाड़ी के बक्शे को खोल उसमें रखे करीब 10 बोरे नमक की बोरियों को ट्रैक पर फेंक दिया. उत्पात मचाना शुरू कर दिया.
दोनों चालकों से की लूटपाट : मालगाड़ी के चालक अनिल कुमार, सह चालक रितू रंजन ने बताया कि उपद्रवियों ने काफी नुकसान पहुंचाया. रीतू रंजन के पॉकेट से नकद 6 हजार, वॉकी टॉकी की बैटरी, दस हजार का स्मार्ट फोन, जबकि अनिल के पास से साढ़े चार हजार नकद व मालगाड़ी में रखे कागजात लूट लिये. चालकों ने बताया कि मालगाड़ी के शीशे के छीटें से वे लोग जख्मी हो गये. इस कारण गाड़ी को रोकना पड़ा.
गिरफ्तारी के बाद सभी को छोड़ा गया
पूर्व विधायक ओपी लाल, रणधीर ठाकुर, सुरेश दसौंधी, अशोक लाल, चंद्रदीप यादव, शौकत खान, नईम अंसारी, रामचंद्र पासवान, शकील अहमद, माधो सिंह के अलावा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, जिप सदस्य सुभाष राय, झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, जियाउल हक, श्रीकांत चटर्जी आदि को गिरफ्तार कर डीएसवी कतरास में रखा गया था. उन्हें दिन के साढ़े तीन बजे के करीब छोड़ दिया गया.
पुलिस छावनी में तबदील
निचितपुर रेलवे हॉल्ट में सुबह व कुछ घंटे बाद गोशाला पुल में हुए उपद्रव के बाद गोशाला पुल पुलिस छावनी में तबदील हो गया. सूचना मिलने पर उपायुक्त ए दोड्डे सहित एसएसपी मनोज रतन चौथे, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसडीएम राकेश कुमार, एडीएम (विधि-व्यवस्था), बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी, बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू, दंडाधिकारी पंकज कुमार, कतरास थानेदार सुषमा कुमारी, बरोरा थानेदार प्रवीण कुमार, रामकनाली थानेदार एस उरांव व अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस व आरपीएफ इंसपेक्टर बीएन मिश्रा आदि थे.
एलेप्पी को देख और उग्र हुए लोग, पथराव से कई घायल
गोशाला के पास ही ओवरब्रिज पर डीसी रेल लाइन से रूट डायवर्ट करने के बाद धनबाद-गोमो रेल खंड से चलायी जा रही एलेप्पी एक्सप्रेस उपद्रवियों का निशाना बना. अप लाइन में जा रही एलेप्पी एक्सप्रेस को हुड़दंगियों ने पथराव कर रोक दिया. एसी थ्री के कोच बी 1 ए-ए-1 के कई शीशे तोड़ दिये. इसके अलावा स्लीपर के एस 7, एस 4, 5, 6 के शीशे तोड़ दिये. एसी बोगी में सफर कर रहे यात्रियों में तोड़फोड़ से सकते में आ गये. धनबाद से एलेप्पी जा रहे संतोष कुमार के हाथ जख्मी हो गये. उसने बोगी के नीचे छिप कर अपनी जान बचायी. एसके पासवान भी चोटिल हो गये. वह इसी बोगी में सफर कर रहे थे. एसी बोगी में सफर कर रहे मोहन कुमार, मनोज कुमार व रंजीत कुमार जो गोमो तक जा रहे थे, चोटिल हो गये. उसने बोगी के नीचे छिप कर अपनी जान बचायी. एसी बोगी में सवार महिला दीप्ति नामक महिला ने बताया कि ऐसा लगा कि कुछ बड़ी वारदात हो गयी है. काफी मिन्नत करने के बाद जान बची.
प्रशासन ने किसके भरोसे यात्रियों को छोड़ दिया था
एसी बोगी में सफर कर रहे सत्यनारायण राम जो धनबाद से राउरकेला जा रहे थे. उसने पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि यह सभी जानते थे कि डीसी रेल लाइन बंद होने वाली है. लोगों का गुस्सा उफान पर होगा. ऐसे में जब यह ट्रेन धनबाद से खुली तो क्यों नहीं एस्कॉर्ट पार्टी दी गयी. कहा कि सुरक्षा का कहां इंतजाम. इस रूट पर भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया. आखिर यात्रियों को किसके भरोसे प्रशासन ने छोड़ दिया था. अगर किसी को कुछ हो जाता, तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेता. अन्य यात्रियों ने भी प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement