मौजा व वार्ड नंबर अपलोड होने के बाद हल्का कर्मचारियों का हड़ताल व अन्य कई तकनीकी खराबी से ऑन लाइन नक्शा फंसा रहा. हालांकि पांच माह के बाद नक्शा पास होने लगा. 56 लोगों ने अपने मकान के नक्शा के लिए ऑन लाइन अावेदन दिया है.
इधर, नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि ऑन लाइन में जो तकनीकी समस्या आ रही थी, उसे दूर कर लिया गया है. अब जो भी आवेदन आयेंगे, बिल्डिंग बॉयलॉज के अनुसार निर्धारित समय के अंदर नक्शा पास कर दिया जायेगा.