आरएसपी कॉलेज के नीचे आग है या नहीं है, सिंफर की रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है. यहां के सांसद पीएन सिंह पूर्व छात्र रहे हैं. बावजूद कॉलेज बचाने के पक्ष में नहीं हैं. जिला प्रशासन का रवैया विद्यार्थियों के प्रति नाकारात्मक है.
कहा कि आरएसपी कॉलेज झरिया का जेलगोड़ा क्षेत्रीय अस्पताल में शिफ्टिंग वापस नहीं ली गयी तो विद्यार्थी सिर मुंडन कर तीनों का श्राद्ध संस्कार करेंगे. शव यात्रा में राजू यादव, अनिल यादव, शिवेश कुमार, राजेश रावत, मोनू पांडेय, प्रदीप यादव, राहुल साव, रणवीर यादव, प्रदीप यादव, जेडी खान, अभय सिंह, राकेश कुमार, विनोद कुमार, ज्योति कुमारी, रीना कुमारी, जेबा परवीन, नीतू कुमारी, सोनी कुमारी, बंटी खान, हासिम अंसारी, अनवर अंसारी, गोल्डेन, मुकेश पासवान, इंद्रजीत, नीतेश मिश्रा, मिथिलेश दास आदि थे.