कुंती देवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीसीसीएल व डीजीएमएस की लापरवाही से झरिया व आस पास इलाके में आग व भू धंसान की समस्या उत्पन्न हुई है. जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की कार्यवाही कर रहा है.
इधर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल आग व भू धंसान पर राजनीति कर लोगों को भड़का रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आग व भू धंसान प्रभावित सिर्फ वैसे क्षेत्र ही खाली कराये जायेंगे, जहां जान-माल का खतरा हो. पूर्व विधायक ने आरएसपी कॉलेज मुद्दे पर भी बात की. पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को 15 जून को झरिया में सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर भी आने के कार्यक्रम का निमंत्रण दिया.