धनबाद: कोयला मंत्री पीयूष गोयल का 15 जून को धनबाद दौरा रद्द हो गया है. साथ ही भाजपा का विकास पर्व भी टाल दिया गया है. अब दूसरी तिथि पर यह कार्यक्रम होगा. खुफिया तंत्र के आगाह करने व जिला प्रशासन की सलाह पर मंत्री का दौरा रद्द करने का निर्णय लिया गया.
भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार रात बताया कि अपरिहार्य कारणों से कोयला मंत्री का दौरा रद्द हो गया है. जल्द ही नयी तिथि की घोषणा होगी. न्यू टाउन हॉल में ही जल्द विकास पर्व मना कर सरकार की उपलब्धि बतायेंगे. कोयला मंत्री भी आयेंगे. सूत्रों की मानें तो खुफिया विभाग ने राज्य सरकार को आगाह किया था कि मंत्री के दौरे के दौरान हंगामा हो सकता है. काला झंडा दिखाने तथा भाजपा समर्थकों एवं विरोधियों में संघर्ष हो सकता है. इस रिपोर्ट के आलोक में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी भाजपा नेतृत्व से कार्यक्रम टालने का आग्रह किया था.