28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई करें : सीएस

धनबाद: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने डीसी, एसएसपी सहित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील मुद्दों पर त्वरित व ठोस कार्रवाई करने को कहा है. सोमवार शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव तथा डीजीपी डीके पांडेय ने यहां के अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था मामले की समीक्षा की. वीसी में धनबाद से बोकारो रेंज […]

धनबाद: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने डीसी, एसएसपी सहित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील मुद्दों पर त्वरित व ठोस कार्रवाई करने को कहा है.
सोमवार शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव तथा डीजीपी डीके पांडेय ने यहां के अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था मामले की समीक्षा की. वीसी में धनबाद से बोकारो रेंज के डीआइजी प्रभात कुमार, डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे मौजूद थे. सीएस ने कहा कि छोटे-छोटे मुद्दे पर भी अधिकारी सतर्क रहें. खासकर वैसे मामले जिससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है पर त्वरित कार्रवाई करें. रमजान का महीना है. असामाजिक तत्व राज्य को अस्थिर करने की साजिश कर सकते हैं. किसी भी घटना की सूचना मिलने पर फौरी कार्रवाई हो. प्रयास तो यह होना चाहिए कि एेसी घटना ही नहीं हो. एहतियाती कदम उठाये जाने की जरूरत है. डीजीपी ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दें. छोटी-छोटी सूचनाएं एक-दूसरे से शेयर करें.
डीसी रेल लाइन मामले पर रखें नजर : सीएस एवं डीजीपी ने धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखने को कहा. डीसी, एसएसपी को स्थानीय स्तर पर विधि-व्यवस्था से निबटने के लिए कदम उठाने को कहा गया. डीसी, एसएसपी ने इस मामले में प्रशासनिक रणनीति से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें