बैठक में श्रम नियोजन विभाग को जिला के अंदर, अंतर जिला तथा अंतर राज्य में कार्य कर रहे श्रमिकों का शत–प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने को कहा गया. बाल श्रमिक, जो होटल, ढाबा या असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, का अभियान चलाकर सर्वेक्षण तथा पंजीकरण करने को कहा गया. उद्योग विभाग को जिला स्तर पर अवस्थित औद्योगिक यूनिट की प्रोफाइल/ डाटाबेस तैयार करने को कहा गया. स्टार्टअप योजना को भी प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया. बैंकर्स को सभी प्रधानमंत्री जन–धन योजना के खाताधारकों को रूपे कार्ड निर्गत करने तथा रूपे कार्ड को सक्रिय करने को कहा गया.
Advertisement
काम न करनेवाले रोजगार सेवकों को हटायें : डीसी
धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि काम नहीं करने वाले रोजगार सेवकों को हटाने की कार्रवाई तत्काल शुरू करें. हर रोजगार सेवक को प्रतिदिन हर पंचायत में कम से कम एक सौ दिन रोजगार सृजन करना है. सोमवार को डीआरडीए सभागार में जिला समन्वय की मासिक समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि […]
धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि काम नहीं करने वाले रोजगार सेवकों को हटाने की कार्रवाई तत्काल शुरू करें. हर रोजगार सेवक को प्रतिदिन हर पंचायत में कम से कम एक सौ दिन रोजगार सृजन करना है. सोमवार को डीआरडीए सभागार में जिला समन्वय की मासिक समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि रोजगार सृजन के मामले में सरकार के निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन हो.
बैठक में उप विकास आयुक्त गणेश कुमार, डीआरडीए के निदेशक पीएन मिश्र, एडीएम (अापूर्ति), अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर, सिविल सर्जन डॉ चंद्राबिका श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में राज्सव, ग्रामीण विकास, श्रम, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, उद्योग सहित कई विभागों की समीक्षा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement