Advertisement
मिशन एडमिशन: 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, मैथ साइंस ग्रुप छात्रों की पहली पसंद, 10 सीजीपीए वाले स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले
10वीं का परिणाम आ चुका है. छात्रों व अभिभावकों की नजरें 11वीं में एडमिशन पर टिकी हैं. 10 सीजीपीए लानेवाले बच्चों की बहार है, लेकिन कम स्कोरिंग वाले स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ रही है. ऐसे छात्रों के आवेदन वेटिंग लिस्ट में डाले जा रहे हैं. वैसे पसंदीदा संकाय में नामांकन के लिए पैरवी भी खूब […]
10वीं का परिणाम आ चुका है. छात्रों व अभिभावकों की नजरें 11वीं में एडमिशन पर टिकी हैं. 10 सीजीपीए लानेवाले बच्चों की बहार है, लेकिन कम स्कोरिंग वाले स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ रही है. ऐसे छात्रों के आवेदन वेटिंग लिस्ट में डाले जा रहे हैं. वैसे पसंदीदा संकाय में नामांकन के लिए पैरवी भी खूब हो रही है.
धनबाद: 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) एवं काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट के स्कूलों के छात्र-छात्राओं की पहली पसंद सीबीएसइ स्कूल हैं. यहां नामांकन नहीं होने पर ही स्टूडेंट्स आइसीएसइ एवं झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के स्कूलों का विकल्प रखे हैं. वैसे सीबीएसइ स्कूलों में दसवीं परिणाम के बाद ही प्रोविजनल नामांकन लिये जा चुके हैं. यही वजह है कि स्कूलों में सीटें सीमित रह गयी हैं. ऐसे में अब स्कूलों ने 10 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिये हैं. इससे कम सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों की एक नहीं सुनी जा रही है.
14 जून को वाइवा
डीएवी कोयलानगर में 14 जून को पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक विज्ञान संकाय में नामांकन के लिए वाइवा होगा. इसमें दूसरे स्कूलों के वे बच्चे शामिल हो सकेंगे, जो 10 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. वाइवा में देखा जायेगा कि कौन गणित एवं कौन बच्चे जीव विज्ञान में बेहतर कर पायेंगे. कई बार दूसरे को देख कर बच्चे स्ट्रीम का चयन कर लेते हैं और बाद में उनका परफॉरमेंस उनकी इच्छा अनुरूप नहीं रह जाता है. वाइवा के लिए 13 जून रात 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. इसके बाद आवेदन नहीं लिया जायेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट लेकर काउंटर पर 500 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा. तब वाइवा में भाग ले पायेंगे. वाणिज्य संकाय के लिए 10, 9.8, 9.6 सीजीपीए का वाइवा नहीं होगा.
पसंदीदा संकाय के लिए हो रही पैरवी
सीबीएसइ स्कूलों में नामांकन से ज्यादा पसंदीदा संकाय को लेकर अभिभावक पैरवी करने में जुटे हैं. अधिकांश बच्चे विज्ञान संकाय लेना चाहते हैं. इसमें गणित विज्ञान लेने वालों की संख्या अधिक है. इसके बाद जीव विज्ञान में नामांकन लेने का विकल्प बच्चों एवं अभिभावकों के पास है. विज्ञान नहीं मिलने पर ही बच्चे और अभिभावक वाणिज्य संकाय ले रहे हैं. कला संकाय की अधिकांश स्कूलों में पढ़ाई ही नहीं होती है. केवल धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय नंबर वन, बिनोद नगर में कला संकाय की पढ़ाई होती है.
यहां भी कम पड़ जायेंगी सीटें
जैक से 10वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए जैक के स्कूल कम पड़ जायेंगे. आवेदकों के अनुपात में 11वीं कक्षा में सीटें कम पड़ जायेंगी. जिले के छह अंगीभूत कॉलेज अपने यहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं चाहते हैं और इसके लिए उचित जगहों पर अपनी बात भी रख चुके हैं. नौ प्लस टू में उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में तीनों संकायों में 128-128 सीटें हैं. हालांकि यहां पठन-पाठन के लिए विषयवार शिक्षक ही नहीं हैं.
सेंट जेवियर्स : 14 जून तक ही किया जा सकता है आवेदन
सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में 14 जून तक आवेदन किया जा सकता है. 14 जून को ही नामांकन संबंधी नि:शुल्क स्कॉलरशिप टेस्ट भी होगा. प्राचार्य आरपी तिवारी ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 जून है. 19 जून से कक्षाएं शुरू होंगी. न्यूनतम आठ सीजीपीए से उत्तीर्ण बच्चों का सीधा नामांकन लिया जा रहा है. हालांकि उन्हें साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा. बोर्ड परिणाम से पहले ही नामांकन लिया जा चुका है.
राजकमल : अंतिम चरण में है नामांकन
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में नामांकन अंतिम चरण में है. प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन पांच जून से ही चल रहा है. सबसे पहले 10 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण बच्चों को मौका दिया गया. नौ सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण बच्चों को सूचना देकर नामांकन के लिए बुलाया जा रहा है. सीटें सीमित हैं.
धनबाद पब्लिक स्कूल : नामांकन बंद
धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम में नामांकन के लिए सीटें नहीं बची हैं. सचिव सीए अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में नामांकन के लिए सीटें उपलब्ध नहीं हैं. इससे संबंधित पत्र भी नोटिस बोर्ड पर लगाया जा रहा है. बच्चों की कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं.
डीपीएस : मेरिट के आधार पर लिया जा रहा है नामांकन
दिल्ली पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा में मेरिट के आधार पर नामांकन लिया जा रहा है. उप प्राचार्य शर्मीला सिन्हा ने बताया कि 10 सीजीपीए का नामांकन अंतिम चरण में है. इसके बाद विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिए नौ सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मौका दिया जायेगा. नौ सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण होने वाले बच्चों का संबंधित विषयों में 27 सीजीपीए जरूरी होगा. वहीं आइसीएसइ से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण बच्चों के लिए 90 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे.
केंद्रीय विद्यालय : 21 जून के बाद आवेदन
केंद्रीय विद्यालय नंबर वन, बिनोद नगर में दूसरे स्कूलों के बच्चे 21 जून के बाद ही आवेदन कर पायेंगे. प्राचार्य रंजन किशोर ने बताया कि फिलहाल केवी वन एवं केवी टू के अपने बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है. दूसरे स्कूल के बच्चों का नामांकन सीटें बचने पर ही होगा. इसके लिए उन्हें आवेदन ऑनलाइन करना होगा. 40-40 सीटें तीनों संकाय में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement