धनबाद. इस बार विनोबा भावे विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में होनेवाले ऑनलाइन नामांकन में त्रुटि की संभावना नहीं रहेगी. यह दावा विवि प्रबंधन ने किया है. धनबाद स्थित विभावि के रीजनल सेंटर के नोडल ऑफिसर प्रो. इंद्रजीत ने बताया कि विवि के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार शर्मा ने उन्हें बताया है कि ऑनलाइन नामांकन से संबंधित समस्या के निदान को लेकर विवि सख्त है. इस बार नये साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसका टेस्ट भी हो चुका है, जो सफल रहा. नये प्रयोग की सच्चाई 30 जून के बाद पता चलेगी, जब कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी. नये सॉफ्टवेयर में एक साथ कई कॉलेजों में नामांकन की कोशिश नहीं की जा सकेगी. पूर्व में स्टूडेंट्स का एक साथ कई कॉलेजों की लिस्ट में नाम आ जाता था. ऐसे में अन्य स्टूडेंट्स को परेशानी होती थी. देखा गया है कि पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया फ्लॉप हो जाती थी. विवि को कॉलेजों को लिस्ट लौटा कर नये सिरे से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देना पड़ता था. इससे सत्र पिछड़ने का नुकसान होता था.