धनबाद: पीके राय कॉलेज के नये इग्नू को-ऑर्डिनेटर की घोषणा 23 मार्च को हो जायेगी. इग्नू जोनल सेंटर रांची में इस तिथि को तमाम को-ऑर्डिनेटर्स की बैठक होनी है. बैठक में धनबाद पीके राय कॉलेज से प्रस्तावित नये को-ऑर्डिनेटर डॉ एलबी सिंह भी शामिल होंगे. बैठक में पीके राय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर की विभिन्न समस्याओं को क्षेत्रीय निदेशक एस कुमार के समक्ष रखा जाना है.
इसमें नये को-ऑर्डिनेटर की स्वीकृति, काउंसेलर्स की बकाया राशि का भुगतान, केंद्र के लिए भेजे गये 54 काउंसेलर की सूची पर स्वीकृति सहित अन्य मामले शामिल हैं.
बैठक में यह भी तय होना है कि इग्नू की जून में होने वाली पीके राय केंद्र के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र क्या अन्य केंद्रों की तरह होम सेंटर पर ही होगी या गत वर्ष की तरह इस बार भी यहां के परीक्षार्थियों का केंद्र जीएन कॉलेज ही होगा. व्यवस्था के मुद्दे पर क्षेत्रीय निदेशक के साथ इस केंद्र के को- ऑर्डिनेटर एसकेएल दास के बीच हुए मतभेद के आलोक में पिछले कुछ वर्षो से इस सेंटर का परीक्षा केंद्र बदल जीएन कॉलेज पड़ रहा है.