Advertisement
बिजली कड़की और घंटों गुल रही बत्ती
मेमको मोड़ के पास तार टूटा, उपभोक्ता रहे परेशान धनबाद : जरा सी बिजली क्या कड़की मेमको मोड़ में तार टूट गया और शहर के दो प्रमुख सब स्टेशनों की लाइन तीन घंटे तक ठप रही. ऊमस भरी गरमी में लोग परेशान रहे. रविवार के दिन में करीब साढ़े तीन बजे जोर का बादल गरजा […]
मेमको मोड़ के पास तार टूटा, उपभोक्ता रहे परेशान
धनबाद : जरा सी बिजली क्या कड़की मेमको मोड़ में तार टूट गया और शहर के दो प्रमुख सब स्टेशनों की लाइन तीन घंटे तक ठप रही. ऊमस भरी गरमी में लोग परेशान रहे. रविवार के दिन में करीब साढ़े तीन बजे जोर का बादल गरजा और इसके साथ ही तार गिर गया.
सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि मेमको मोड़ में तार गिरने के कारण हीरापुर सब स्टेशन से जुड़े हीरापुर, बेकारबांध, पुलिस लाइन, गोल्फ ग्राउंड, एलसी रोड, जेल, मनोरम नगर, सिटी सेंटर, हाउसिंग कॉलोनी, सूर्यविहार कॉलोनी, चंद्र विहार कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र और धैया सब स्टेशन से जुड़े मेमको भेलाटांड़ सहित अन्य मुहल्ले में साढ़े तीन बजे से छह बजे शाम तक बिजली गुल रही.
अभी आंधी-पानी भी नहीं है, ऐसे में बार-बार तार टूट कर गिर रहा है तो जब बरसात में क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. डीवीसी का कहना है कि ऊर्जा विभाग अपना संसाधन नहीं बढ़ाता है और जब कभी बिजली कटती है ताे डीवीसी के सिर पर दोष मढ़ देता है. कभी – कभी तो ऐसा होता है कि पुटकी से लाइन दी जाती है और उसके लोड नहीं लेने के कारण ऊर्जा विभाग में तो खराबी आती ही है साथ ही डीवीसी की लाइन में भी खराबी आ जाती है.
इधर लोगों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि 13 जून तक धनबाद में मॉनसून आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement