प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी ने अपने प्रभाव से दोनों का निलंबन वापस कराया : सूत्र
राहुल गांधी से मिलने बुलाये जाते हैं नियल तिर्की, फिर भी अब तक हैं निलंबित
धनबाद : कांग्रेस पार्टी में सिस्टम दिल्ली से ही टूट रहा है. ददई दुबे और अजय राय की निलंबन वापसी में प्रदेश कांग्रेस को नजरअंदाज किया गया. ददई दुबे और अजय राय को पार्टी विरोधी कार्य करने और बयानबाजी के कारण निलंबित किया गया था. प्रदेश कांग्रेस के निर्णय पर केंद्रीय नेतृत्व ने मुहर लगायी थी. दोनों नेताओं ने निलंबन वापसी के लिए प्रदेश में कोई आवेदन भी नहीं दिया, फिर भी दोनों का निलंबन वापस लिया गया. सूत्रों की मानें, तो प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने अपने प्रभाव से दोनों नेताओं का निलंबन वापस कराया़ वहीं दूसरी ओर निलंबन वापसी के लिए प्रदेश से जाने वाले आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
खूंटी से पिछले लोकसभा चुनाव में झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नियल तिर्की को पार्टी ने निलंबित कर दिया था़ प्रदेश से श्री तिर्की की निलंबन वापसी से लिए कई बार आवेदन केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया, लेकिन काेई कार्रवाई नहीं हुई़ श्री तिर्की को समय-समय पर आलाकमान बुलाता भी रहा है़ पिछले दिनों श्री तिर्की को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के दूसरे नेताओं के साथ मिलने के लिए बुलाया था़ प्रदेश कांग्रेस की मॉनिटरिंग करने वाले नेता एक ही मामले में दो तरह की नीतियां चला रहे है़ं