राशन कार्ड पहचान के लिए भी काम आता है. इसे संभाल कर रखें. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र का मतलब होता है जनता को पूर्ण अधिकार.
एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा ने कहा कि धनबाद जिला में 1461 पीडीएस दुकान में 608 दुकान नगर निगम क्षेत्र में है. सभी दुकानों में 85 से 90 प्रतिशत तक राशन का वितरण मशीन के जरिये हो रहा है. संचालन डीपीआरओ रश्मि सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन भोगेंद्र झा ने किया.