24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा जीएम को कोसा, राज के कदम को सराहा

धनबाद : विधायक राज सिन्हा के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कहीं ऊर्जा विभाग के जीएम सुभाष सिंह के पुतले की शव यात्रा निकाली तो कहीं उनका पुतला दहन किया. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली संकट के लिए ऊर्जा विभाग को कोसा और विधायक के आंदोलन का समर्थन दिया. भाजपा […]

धनबाद : विधायक राज सिन्हा के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कहीं ऊर्जा विभाग के जीएम सुभाष सिंह के पुतले की शव यात्रा निकाली तो कहीं उनका पुतला दहन किया. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली संकट के लिए ऊर्जा विभाग को कोसा और विधायक के आंदोलन का समर्थन दिया.
भाजपा मनईटांड़ मंडल ने अर्थी जुलूस निकाला : भाजपा मनईटांड़ मंडल ने तेतुलतल्ला रेलवे मैदान से ऊर्जा जीएम के पुतले की शवयात्रा निकाली. शव यात्रा हावड़ा मोटर-शक्ति मंदिर होते हुए जोड़ा फाटक पहुंचा और वहां पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि विधायक राज सिन्हा पर झूठा केस किया गया है. दूसरी ओर सतीश रजक जब बिजली की समस्या को लेकर जीएम के पास गये तो उन्होंने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर धक्का-मुक्की की. सभी लोगों ने जीएम की गिरफ्तारी की मांग की. कार्यक्रम में सुशील कुमार सिंह, रामचंद्र पंडित, सपन कश्यप, राजेश रवानी, चंद्रशेखर मुन्ना, राजेश दास, टिंकू साव, सोना रजक, दिवेश कुमार, सुधेश कुमार, भरत दत्ता, विश्वजीत सिंह, दिलीप सिंह परमार, जय राखन सिंह, सत्येंद्र मंडल, अखिलेश कुमार, सनातन विश्वास, सुनील कुमार, अजीत ठाकुर, अजय दुबे, प्रियांशु , रिंकू सिंह, काशी दास, लल्टू सिन्हा मौजूद थे.
पुलिस लाइन में पुतला दहन : भाजपा अनसूचित जाति मोरचा ने पुलिस लाइन डोमपाड़ा में ऊर्जा जीएम का पुतला दहन किया. नेतृत्व मिथिलेश कुमार राम कर रहे थे. सभी लोगों ने विधायक पर से मुकदमा वापस लेने तथा जीएम की गिरफ्तारी की मांग की.
कार्यक्रम में जीतू कुमार हाड़ी, रॉकी हाड़ी, सुमन कुमार, सोनू कुमार, किशन कुमार, बिरजू बांसफोड़, श्याम बांसफोड़, दीपक कुमार, विकास बांसफोड़, रामा बांसफोड़, वीरेंद्र बांसफोड़, मंझिया हाड़ी, संजय दास, रमेश दास, राजेंद्र दास, मनोज हाड़ी, नरेश हाड़ी मौजूद थे.
कल मुख्यमंत्री से मिलेंगे : राज सिन्हा
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है. 9 जून को वह बिजली की समस्या को लेकर सीएम से मिलेंगे. यहां बिजली की जबरदस्त समस्या है. अाखिर जनप्रतिनिधि अपनी बात अधिकारियों से कहने जायेंगे तो क्या यही हश्र होगा? जनप्रतिनिधि के साथ नरम और गरम लोग रहते ही हैं. सतीश ने अगर कुछ कहा है तो उसके लिए मैंने जीएम से क्षमा याचना भी की थी. लेकिन उन्होंने मुझ पर केस कर दिया. कहा कि सीएम से यहां की बिजली की समस्या के साथ पानी की समस्या पर भी चर्चा करेंगे.
केंदुआ पुल पर भी पुतला दहन
केंदुआ. स्पोर्ट्स क्लब व विक्टर क्लब के सदस्यों ने केंदुआ पुल पर ऊर्जा जीएम का पुतला जलाया. चेतावनी दी कि ऊर्जा जीएम ने अगर विधायक राज सिन्हा के खिलाफ झूठा मुकदमा वापस नही लिया तो स्पोर्ट्स व विक्टर क्लब के सदस्य आंदोलन करेंगे. पुतला जलानेवाला में राहुल गुप्ता, सचिन पासवान, कुणाल सिंह, मुन्ना पासवान, अभिषेक कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें