13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरल व्यक्तित्व के धनी थे पं. दीनदयाल

धनबाद : पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुत ही सीधे एवं सरल व्यक्तित्व के धनी थे. पंडित जी भारतीय प्रकृति समन्वय दृष्टि वाले थे. उनका ध्येय संस्कृति का संरक्षण ही नहीं, अपितु उसे गति देकर सजीव सक्षम बनाना था. ये बातें कोयला खान भविष्य निधि संगठन(सीएमपीएफ) के आयुक्त बाल कृष्ण पंडा ने कहीं. वह बुधवार को सीएमपीएफ […]

धनबाद : पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुत ही सीधे एवं सरल व्यक्तित्व के धनी थे. पंडित जी भारतीय प्रकृति समन्वय दृष्टि वाले थे. उनका ध्येय संस्कृति का संरक्षण ही नहीं, अपितु उसे गति देकर सजीव सक्षम बनाना था. ये बातें कोयला खान भविष्य निधि संगठन(सीएमपीएफ) के आयुक्त बाल कृष्ण पंडा ने कहीं. वह बुधवार को सीएमपीएफ मुख्यालय स्थित कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने पं. उपाध्याय के जीवन से प्रेरणा लेने तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनके बताये गये मार्ग का अनुसरण कर अपने अंदर समाज एवं राष्ट्र की सेवा का जज्बा कायम करने का आह्वान किया. मौके पर क्षेत्रीय आयुक्त एचडी पाठक ने कहा कि पीएमओ के निर्देश व कोयला मंत्रालय के आदेश के आलोक में सीएमपीएफ मुख्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी उत्सव समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें निबंध आैर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर अपर आयुक्त एसके सिन्हा, सहायक आयुक्त सीके वर्मा के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय आयुक्त एचडी पाठक, विनोद तिवारी, विकास व सुमित कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

निबंध में मनीष व भाषण प्रतियोगिता प्रीति अव्वल
पंडित जी की जन्म शताब्दी उत्सव के दौरान आयोजित निबंध व भाषण प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले नौ प्रतिभागियों काे आयुक्त बीके पंडा ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मौर्य मनीष, द्वितीय तुलिका व तृतीय स्थान सिप्पी कुमारी को मिला. जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति कुमारी, द्वितीय पूनम कुमारी व तृतीय स्थान प्रतिमा सान्याल को प्राप्त हुआ. वहीं वंदना कुमारी, दोलन गुप्ता व कृष्ण कुमार मंडल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें