धनबाद: लोकसभा चुनाव में धनबल का दुरुपयोग रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी कड़े कदम उठायें. हर प्रत्याशी की गतिविधियों पर नजर रखें. किसी बर्थ डे पार्टी या शादी समारोह में अगर महंगे उपहार दिये जाते हैं तो उसकी सूचना भी सरकारी तंत्र को दें.
उक्त बातें शुक्रवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्रीनिवास राज बेथम ने वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस तथा आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक में कही. कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में स्टैटिक सरविलेंस टीमें रखी जाये.
स्टैटिक टीमों को प्रमुख स्थानों पर चेक पोस्ट लगा कर वाहनों की जांच करने के लिए कहा गया. कहा कि अगर कहीं धन के खर्च में अचानक बढ़ोतरी होती है तो उसकी भी जांच करायें. किसी शादी, बर्थ डे पार्टी में अगर कोई प्रत्याशी जाते एवं महंगे उपहार देते हैं तो उसकी भी जांच होनी चाहिए. आमजन से भी ऐसी सूचनाएं प्रशासनिक तंत्र को देने की अपील की गयी.
24 घंटे दर्ज करायें शिकायत : उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि यहां डीडीसी के नेतृत्व में व्यय प्रेक्षण से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. सेल में एक कॉल सेंटर भी चलता है जो 24 घंटे कार्यरत है. कोई भी व्यक्ति किसी तरह की सूचना इस कॉल सेंटर पर दे सकते हैं. सेल में तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को व्यापक प्रशिक्षण दिया गया है. जिला स्तर से प्रखंड स्तरीय टीम के कार्यो का पर्यवेक्षण किया जा रहा है. बैठक में एसपी हेमंत टोप्पो, डीडीसी सीके मंडल,सहायगक नोडल पदाधिकारी हरेंद्र सिंह, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद थे.