Advertisement
बिजली संकट जारी: आधा-आधा घंटा में ट्रिपिंग, जरा सी तेज हवा क्या चली शहर की बिजली गुल हुई
धनबाद: भीषण गरमी में बिजली संकट जारी है. सोमवार की शाम चार बजे जैसे ही तेज हवा चली, शहर की बिजली गुल हो गयी और शाम सात बजे लौटी. इसी बीच पुटकी में ब्रेक डाउन हो गया. मनईटांड़ सब स्टेशन के सभी फीडर की बिजली गुल हो गयी. शाम सात बजे से देर रात तक […]
धनबाद: भीषण गरमी में बिजली संकट जारी है. सोमवार की शाम चार बजे जैसे ही तेज हवा चली, शहर की बिजली गुल हो गयी और शाम सात बजे लौटी. इसी बीच पुटकी में ब्रेक डाउन हो गया. मनईटांड़ सब स्टेशन के सभी फीडर की बिजली गुल हो गयी. शाम सात बजे से देर रात तक बिजली नहीं मिली. सहायक अभियंता अवधेश लाल ने कहा कि पुटकी क्षेत्र में कहीं फॉल्ट है. बिजली बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम फॉल्ट ढूंढ़ रही है. संभवत: दस बजे तक बिजली अापूर्ति करा दी जायेगी. फिलहाल गोधर से मनईटांड़ सब स्टेशन को रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करायी जा रही है.
गरमी में बढ़ गया है लोड, इस कारण संकट : गरमी में लोड बढ़ना लाजिमी है. एसी, कूलर व फ्रीज लगातार चलते हैं. मजेदार बात यह है कि डीवीसी व बिजली बोर्ड के पास जो कंडक्टर है, उसकी क्षमता 300 एम्पीयर की है. इसके अधिक एम्पीयर होने पर बिजली कट जाती है. बिजली बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक गरमी में लोड बढ़ गया है. 400 एम्पीयर लोड पहुंच रहा है. इसके कारण कंडक्टर लगातार फट रहा है. जैसे ही एम्पीयर 400 पहुंच रहा है, डीवीसी को शेडिंग लेनी पड़ रही है.
टीम को फॉल्ट ढूंढ़ने में छूट रहा पसीना
तेज हवा के साथ पुटकी में ब्रेक डाउन हो गया. फॉल्ट ढूंढ़ने में बिजली बोर्ड को पसीना छूट गया. देर रात तक बिजली बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम फॉल्ट ढूंढ़ने में व्यस्त रही. शाम सात बजे के बाद मनईटांड़ क्षेत्र को रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करायी जा रही है.
डीवीसी के अधिकारी नहीं उठाते फोन
डीवीसी के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. डीवीसी के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार को लगातार उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
शाम में नौ जगहों पर हुई जलापूर्ति
सोमवार को शाम में नौ जगहों पर जलापूर्ति की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार सुबह में सभी 19 टावरों से जलापूर्ति की गयी. शाम में मात्र मनईटांड़, मटकुरिया, धोबाटांड़, धनसार, हीरापुर, चीरागोड़ा, पुलिस लाइन, हिल कॉलोनी, पीएमसीएच जलमीनार से जलापूर्ति की गयी. दूसरी ओर बिजली संकट के कारण शाम में दस जलमीनार से जलापूर्ति बाधित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement