प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत! 8 दिन से लापता युवक का शव कुआं में मिला, महिला ने की आत्महत्या

Tragic End of Love Story: देवघर के मोहनपुर में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत हुआ है या मामला कुछ और है! मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में 8 दिन से लापता एक युवक का शव सिंचाई कूप से मिला. वहीं, इस घटना के कुछ देर बाद 28 साल की गांव की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला प्रेस प्रसंग का है या कुछ और, पुलिस जांच में जुटी है.

Tragic End of Love Story| मोहनपुर (देवघर), श्रवण मंडल : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं से पूरा गांव सहम गया. गम में डूब गया. गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल और झाड़ी से घिरे नवनिर्मित सिंचाई कूप में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. इसकी सूचना तुरंत मोहनपुर थाने को दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की.

8 दिन से लापता था सनोज यादव

मृतक की पहचान तेलभंगा बुढ़ियारी गांव के सनोज यादव (28) के रूप में हुई है. वह 8 दिन से लापता था. परिजनों ने बताया कि सनोज का किसी से कोई विवाद नहीं था. अचानक उसका गायब हो जाना और फिर इस हाल में शव का मिलना किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है. परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

इसी घर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. फोटो : प्रभात खबर

Tragic End of Love Story: शव से आ रही थी दुर्गंध

कुआं से निकले शव से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने शव को खाट के सहारे कंधे पर लादकर वाहन तक पहुंचाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

युवक का शव मिलने के कुछ देर बाद महिला ने की आत्महत्या

इसी के कुछ देर बाद इसी गांव में दूसरी सनसनीखेज घटना घट गयी. लगभग 28 साल की महिला विमली देवी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC

पुलिस को प्रेम-प्रसंग की आशंका, मामले की जांच में जुटी

प्रारंभिक जांच में पुलिस को संकेत मिल रहे हैं कि दोनों घटनाओं के पीछे प्रेम-प्रसंग की कड़ी जुड़ी हो सकती है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है और घटनाओं से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. घटना के बाद दोनों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, दशहरा के दिन 2 परिवारों के चिराग बुझे, चरही-घाटो मुख्य मार्ग घंटों जाम

रांची में धू-धू कर जला रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, हेमंत सोरेन बोले- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ‘विजयादशमी’

धनबाद रेलवे स्टेशन के पास स्लीपर का ढेर ढहा, सेल्फी ले रहे छात्र की मौत, एक घायल

झारखंड में 24 घंटे में हुई 401 फीसदी अधिक वर्षा, राजदाह में सबसे ज्यादा 208 मिमी बारिश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >