Deoghar News : संग्रामलोढ़िया में भव्य यज्ञ मंडप का उद्घाटन, आज से विधिवत अनुष्ठान शुरू

संग्रामलोढ़िया गांव में नवनिर्मित यज्ञ मंडप का विधिवत उद्घाटन धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने किया. इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली.

संवाददाता, देवघर : संग्रामलोढ़िया गांव में नवनिर्मित यज्ञ मंडप का विधिवत उद्घाटन धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने किया. इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली तथा आसपास के कई गांव के ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से सांसद का स्वागत किया और आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया. उद्घाटन के बाद शाम सात बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजकों के अनुसार, यह यज्ञ धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का भी प्रतीक बनेगा. आयोजन समिति ने बताया कि सोमवार से विधिवत यज्ञ की शुरुआत होगी. यज्ञ में दर्जनों पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां देंगे. यज्ञ के मुख्य जजमान शंकर प्रसाद सिंह हैं, जो अनुष्ठान की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. यज्ञ का समापन एक फरवरी को होगा तथा दो फरवरी को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. 31 जनवरी की शाम सात बजे से भजन गायिका शहनाज अख्तर का विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. महायज्ञ में महतोडीह उदयपूरा के मुखिया सुशील देव सहयोग कर रहे हैं. आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sanjeev Mishra

Sanjeev Mishra is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >