गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, मंत्री गांधी चौक में करेंगे झंडोत्तोलन

मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की पूरी कर ली गयी तैयारी

मधुपुर. गणतंत्र दिवस की तैयारी विभिन्न कार्यालयों व संस्थानों के द्वारा कर लिया गया है. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन सबसे पहले ऐतिहासिक तिलक कला मध्य विद्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे. इसके उपरांत शहर के गांधी चौक में उनके द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. वहीं, एसडीओ अपने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह का मुख्य आकर्षण डाकबंगला मैदान होगा. जहां एसडीओ झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान विभिन्न विद्यालय के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट, डिस्पले व झांकी की प्रस्तुति दिया जायेगा. वही नप में प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, व्यवहार न्यायालय में एडीजे वन द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. जबकि प्रखंड में प्रमुख पदमनी देवी, रेलवे कोर्ट परिसर में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, थाना में इंस्पेक्टर इंचार्ज झंडोत्तोलन करेंगे. विभिन्न विद्यालयों, बैंकों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By BALRAM

BALRAM is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >