मधुपुर. प्रखंड की गौनेया पंचायत के सचिव नुनुराम दास के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर उन्होंने पाथरोल थाना में एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि वे गौनेया में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं. वे सिमरातरी गांव सरस्वती पूजा पंडाल के पास पहुंचे थे. इसी दौरान चंदन दास व पंकज दास ने जान से मारने की नीयत से उसपर हथियार से हमला कर दिया. बताया कि उसका बाइक रोक कर गमछा से गला दबाने लगा और मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया. इस दौरान पॉकेट से 2100 रुपये व मनरेगा अभिलेख का मापी पुस्तिका छीन लिया. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
