प्रतिनिधि, चितरा; चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ट्रांसपोर्टिंग पिछले करीब तीन माह से बंद है. इससे एक ओर कोलियरी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. वहीं कोयला ढुलाई कार्य में लगे डंपर मालिकों व चालकों के समक्ष रोजी रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी. इस संबंध में डंपर मालिक सह चालक मदन स्वर्णकार, सरोज यादव, मंटू यादव, संजीत यादव, अंगद यादव, उत्तम यादव, विशंभर यादव, पिंटू यादव, अशोक यादव, अरूप दास ने कहा कि गत नवंबर माह से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई ठप है. इससे उनलोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि परिवार के भरण-पोषण में भी कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि रविवार को संबंधित ट्रांसपोर्टर के साथ वार्ता चितरा अतिथिशाला में की गयी, लेकिन वार्ता विफल रही. वहीं, कोलियरी व जिला प्रशासन से जल्द कोयला ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
