संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में रविवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लगातार दो दिनों रविवार व सोमवार की छुट्टी तथा बचे तिलकहरुए के कारण रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस कारण रात नौ बजे तक बाबा मंदिर का पट खुला रहा तथा जलार्पण होता रहा. अत्यधिक भीड़ के कारण आम से लेकर खास कतार तक में खड़े श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर के भीतरखंड स्थित प्रशासनिक भवन में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी थी. यहां से केवल कूपन लेकर आये श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. पट बंद होने तक करीब सवा लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ सहित अन्य मंदिरों में जलार्पण किया. इसमें कूपन लेकर पूजा करने वालों की संख्या 6497 रही.
आम कतार में चार घंटे, तो कूपन की कतार में दो घंटे का इंतजार
भारी भीड़ के कारण भक्तों की कतार पर खासा दबाव देखने को मिला. आम श्रद्धालुओं की कतार का संचालन मानसरोवर स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स से किया गया. वहीं कूपन वाली कतार बाबा मंदिर के पश्चिम द्वार से निकलकर पेड़ा गली होते हुए सनबेल बाजार की ओर मुड़ गयी थी. आम कतार से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं को तीन से चार घंटे का इंतजार करना पड़ा, जबकि कूपनधारी श्रद्धालुओं को डेढ़ से दो घंटे में जलार्पण का अवसर मिल सका.
प्रशासनिक भवन के दोनों मुख्य गेट रहे बंद
भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर प्रशासनिक भवन के दोनों मुख्य गेट बंद कर दिये गये थे. इस रास्ते से केवल कूपनधारी श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जा रहा था. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निबटने के लिए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पूरे दिन बाबा नगरी श्रद्धालुओं की आस्था और जयकारों से गूंजती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
