12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़रासाल चेकपोस्ट में ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी व जवानों को मैजिक वाहन ने रौंदा, तीन गंभीर रूप से घायल

पालोजोरी में मैजिक वाहन से हुई दुर्घटना में एसआइ, होमगार्ड का जवान व चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी चेकनाका पर ड्यूटी पर तैनाता थे. एसडीपीओ व बीडीओ ने घायलों को दुमका में भर्ती कराया

पालोेजोरी . पालोजोरी-दुमका मुख्य मार्ग पर कड़रासल चैकपोस्ट में ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने रौंदा. दुर्घटना में एसआइ संजय कुमार शर्मा, होमगार्ड जवान गोपाल मंडल व चौकीदार सीताराम मिर्धा गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना मंगलवार संध्या लगभग 7ः15 की है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बनाये गये कड़रासाल चेकपोस्ट में दंडाधिकारी विवेक कुमार सिंह, एसआइ संजय कुमार अन्य पुलिस जवानों व कर्मियों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान शाम को तेज रफ्तार मैजिक वाहन ( जेएच21डी-1204 ) बैरियर के किनारे पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को रौंदते हुए आगे गड्ढे में चली गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को उठा कर इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ नित्यानंद चौधरी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. होमगार्ड जवान का बायां पैर टूटने के साथ जीभ कट गयी है और सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं एसआइ संजय शर्मा का सिर फटने के साथ पीठ व रीढ़ में भी गंभीर चोट आयीं हैं. वहीं चौकिदार सीताराम मिर्धा भी गंभीर रूप से घायल है. दुर्घटना के बाद वाहन चालक व वाहन में सवार लोग वहां से फरार हो गये, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया.

बाल-बाल बचे दंडाधिकारी

दुर्घटना में दंडाधिकारी विवेक कुमार बाल-बाल बचे, जिस जगह पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को वाहन ने रौंदा वहां पर दंडाधिकारी भी एक कुर्सी पर बैठे थे. घटना के कुछ सेकेंड पूर्व उसके मोबाइल में किसी का फोन आया और वे बात करते हुए वहां से हटे ही थे कि उसी दौरान वाहन ने वहां कर्मियों को रौंद डाला.

सूचना मिलते ही एसडीपीओ व बीडीओ पहुंचे अस्पताल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, बीडीओ अमीर हमजा, इंस्पेक्टर नागेन्द्र मंडल, थाना प्रभारी संजीत कुमार सीएचसी पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से घायलों के बारे में जानकारी ली. वहीं जानकारी मिलते ही थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने भी सीएचसी पहुंचकर अपने सहकर्मी का हाल जाना.

घायलों के बेहतर इलाज के लिए पुलिस पदाधिकारी दिखे तत्पर. पालोजोरी सीएचसी से घायलों को दुमका रेफर कराने के बाद एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी दुमका निकल गये. घायलों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए पुलिस अधिकारी तत्पर दिखे.

॰ दुर्घटना के बाद मैजिक वाहन का चालक मौके से हुआ फरार

॰ चूटोनाथ से पूजा कर मैजिक वाहन में लोग लौट रहे थे वापस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें