17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनसनीखेज खुलासा : महिला के साथ आरोपी का था अवैध संबंध, मोबाइल नहीं देने पर कर दी हत्या

जसीडीह थाना क्षेत्र के मालोडीह गांव में स्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. दुष्कर्म व हत्या के आरोपी थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के मालोडीह गांव में स्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. दुष्कर्म व हत्या के आरोपी थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला व आरोपी के बीच पूर्व से अवैध संबंध था. इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल व पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इस कारण उमेश ने मंगलवार की रात को महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका का मोबाइल भी उमेश के पास से बरामद कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. जसीडीह थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने कहा कि मालोडीह गांव स्थित एक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास से महिला का शव बरामद हुआ था. घटना के बाद महिला के पुत्र के बयान पर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक देवघर के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम में एसआइ शिव कुमार, एएसआइ अजित कुमार तिवारी, मुकेश कुमार सिंह आदि शामिल थे. छापेमारी के दौरान टीम को जानकारी मिली कि उमेश यादव मृतका के मोबाइल का उपयोग कर रहा था. इसके बाद टीम ने आरोपी के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसके घर से ही मोबाइल बरामद हुआ. महिला और उमेश के बीच पूर्व से अवैध संबंध चल रहा था. मंगलवार की शाम को उक्त महिला रोहिणी हटिया गयी थी. इसके बाद आरोपी ने महिला का पीछा कर उसे अपने साथ मालोडीह ले गया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या साड़ी से मुंह, नाक व गला दबाकर कर दी. दरअसल, महिला का मोबाइल आरोपी अपनी पुत्री को देना चाहता था. जिसे महिला द्वारा नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल लेकर फरार हो गया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें