मोहनपुर : देवघर-गोड्डा रोड स्थित चुल्हिया गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे शिक्षक देवेंद्र चौधरी के घर पर डकैतों ने धाबा बोलकर 25 हजार ले गये. एक बाइक व बोलेरो पर सवार होकर आये छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दशहत फैलाने के लिए दो […]
मोहनपुर : देवघर-गोड्डा रोड स्थित चुल्हिया गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे शिक्षक देवेंद्र चौधरी के घर पर डकैतों ने धाबा बोलकर 25 हजार ले गये. एक बाइक व बोलेरो पर सवार होकर आये छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दशहत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की.
घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे व छानबीन की. गृह स्वामी देवेंद्र चौधरी के अनुसार घर से सटे वह अपने किराने की दुकान पर थे, इसी क्रम में सिगरेट लेने के बहाने अपराधी आये व सिगरेट लेने के बाद अपराधियों ने पिस्तौत सटाकर सभी घर के कमरे में ले गया. इस दौरान आवाज सुनकर पड़ोसी सुरेश चौधरी व उनकी पत्नी भी अाये तो उन दोनों को भी अपराधियों ने बंधक बना लिया. अपराधियों ने देवेंद्र चौधरी की पत्नी समेत पूरे परिवार के साथ मारपीट भी की, विरोध करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी.
चुल्हिया में शिक्षक के घर…
पैसा व जेवरात निकालने में देर होने पर अपराधियों ने घर के आंगन में दूसरी हवाई फायरिंग की, इस दौरान अलमीरा व अटैची से 15 हजार नकद 10 हजार रुपये का मोबाइल व जेवरात निकाल लिया.अपराधी भागते हुए सभी को घर में बंद कर दिया.
पहले तीन युवक पैदल आये थे सिगरेट लेने : घटना से कुछ देर पहले तीन युवक पैदल आया था व देवेंद्र चौधरी से दुकान में सिगरेट लिया, इन युवकों ने देवेंद्र को बताया कि वेलोग बाबूपुर गांव में एक शादी में आये हैं, उनके कुछ साथ और साथी सिगरेट लेने आने वाले हैं. उसके बाद तीनों युवक निकल गये. कुछ देर बाद ही उक्त तीनों युवक तीनों युवक कुल छह साथियों के साथ बोलेरो व बाइक से आकर घटना को अंजाम दिया. इसमें एक युवक का मुंह कपड़े से ढंका हुआ था. परिजन एक भी युवक को नहीं पहचान पाये.